Trending Ladki Ka Video: सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों वीडियो मौजूद हैं, जो किसी के चेहरे पर भी आसानी से मुस्कान ला सकते हैं. संगीत से जुड़े भी कई वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें लोगों को अपनी गायकी का प्रदर्शन करते हुए देखा जाता है. आज हम आपके के लिए ऐसा ही एक शानदार वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें गाना गा रही ये लड़की आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
अगर आप संगीतप्रमी है तो वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) आपको बहुत पसंद आने वाला है और हम यकीन हैं कि ये वीडियो आप लूप में कई बार देखना पसंद करेंगे. गिलगित-बाल्टिस्तान की एक लड़की इस वीडियो में, आशा भोसले के पॉपुलर गाने ' इन आंखों की मस्ती' गाते हुए कैप्चर की गई है. ये वीडियो, सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया है और ऑनलाइन वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रही लड़की की आवाज आपके दिल बहुत सुकून देगी.
वीडियो देखिए:
लड़की का वीडियो हुआ वायरल
इस पहाड़ी लड़की का गाया "इन आंखों की मस्ती" सॉन्ग सुनकर कोई भी इसकी सुरीली आवाज का दीवाना बन जाएगा. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को "ऑल गिलगित" नाम के एक हैंडल ने पोस्ट किया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. छोटी सी क्लिप में आपने घुंघराले बालों वाली एक युवा लड़की को 1964 की फिल्म उमराव जान के गाने को गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है, जिसे आशा ताई ने अपनी आवाज से सजाया था. इस लकड़ी की सुरीली आवाज आपके कानों में भी घुल जाएगी. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "शुद्ध स्वर वाली पहाड़ों की एक लड़की."
ये भी पढ़ें:
Arvind Kejriwal के हमशक्ल को देख चौंक जाएंगे आप, ग्वालियर की सड़कों पर बेचता है 'चाट'