Desi Jugaad Video: 'लालच बुरी बला है' यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी. इन दिनों कुछ लोग इसी लालच (Greed) का इस्तेमाल कर देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) तकनीक से बड़े से बड़े खतरनाक जीव को आसानी से अपने जाल में फंसा ले रहे हैं. इन दिनों कई आदिवासी लोगों को सोशल मीडिया (Social Media) पर देसी जुगाड़ की तकनीक से मछली और मुर्गियों को पकड़ते देखा जा रहा है.


दरअसल इन दिनों देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर बनाए गए फंदों से कुछ लोग मछली, मुर्गे के साथ ही कई बड़े जानवरों को पकड़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विशालकाय अजगर को मुर्गी के बच्चे का लालच देकर देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर बनाए गए डाल में फंसाया गया है.






लालच देकर जाल में फंसाया


वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दलदली सतह पर पानी के ऊपर कुछ लकड़ियों की डाल से दीवार को बना देखा जा रहा है. इसके बीच में थोड़ी सी जगह खुली रखी गई है. वहीं इसके बाद एक फंदा लगा हुआ है. जिसके बाद लालच देने के लिए एक मुर्गी के बच्चे को बैठाया गया है.


देसी जुगाड़ से बनाया ट्रैप


जैसे ही अजगर की नजर मुर्गी के बच्चे पर पड़ती है. वही उसे खाने के लिए आगे बढ़ने लगता है. पास पहुंचने पर जब वह पाता है कि लकड़ी की दीवार है तो वह उसके बीच बने रास्ते में घुस जाता है और आसानी से ट्रैप में फंस जाता है. ट्रैप में फंसते ही अजगर छटपटाने लगता है.


वायरल हुआ वीडियो


फिलहाल इस देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) तकनीक वीडियो को देख हर कोई हैरत में नजर आ रहा है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस 15 सेकंड के वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 1 लाख के करीब यूजर्स ने इसे लाइक किया है.ज्यादातर यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए इसे बेहतरीन और कामयाब तकनीक बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन


Team India ने Pakistan को हराया तो स्टेडियम में फैंस ने एक साथ गाया Chak De India, देखिए ये शानदार वीडियो