Snake Shocking News: शहरों और गांव में हमारे घरों के आस-पास अक्सर जहरीले सांप (Venomous Snake) और विशालकाय अजगर (Giant Python) पाए जाते हैं. जहां एक ओर सांप के जहरीले होने के कारण हर कोई उससे दूरी बनाकर रखता है. वहीं अजगरों के भारी भरकम शरीर और बड़े से बड़े जीव को जिंदा निगल जाने की उनकी क्षमता के कारण कोई भी उसके पास नहीं जाना चाहता है.


सांप हो या अजगर, कोई भी शख्स अपने सपने में भी इन्हें अपने घर के अंदर लाने की सोच भी नहीं सकता है. ऐसे में अगर कोई जहरीला सांप या फिर विशालकाय अजगर किसी शख्स के घर के अंदर घुस कर डेरा जमा ले तो फिर यह काफी खतरनाक होने के साथ ही घातक भी हो सकता है.






घर की सीलिंग में छुपा विशालकाय अजगर


दरअसल हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में हमें भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. जिसमें एक विशालकाय भारी-भरकम अजगर किसी शख्स के घर की सीलिंग में छुप कर बैठ जाता है. अगर इस अजगर का पता समय पर नहीं चलता तो यह किसी भी वक्त हमला कर किसी जीव को नुकसान पहुंचा सकता था.


रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू


ऐसे में विशालकाय अजगर (Giant Python) की मौजूदगी का पता चलते ही मालिक ने रेस्क्यू टीम (Rescue Team) को बुला लिया. इसके बाद रेस्क्यू टीम को भी अजगर को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अजगर को घर से बाहर निकालने में प्रोफेशनल रेस्क्युअर्स के भी पसीने छूट गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर को सीलिंग से निकालते ही वह जोर से जमीन पर गिर गया. इसके बाद बड़ी मेहनत से अजगर का रेस्क्यू कर उसे घर से बाहर निकाला गया.


इसे भी पढ़ेंः
Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन


Team India ने Pakistan को हराया तो स्टेडियम में फैंस ने एक साथ गाया Chak De India, देखिए ये शानदार वीडियो