Trending Dance Video: बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी गानों की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है. हिंदी फिल्मों के कई पेप्पी ट्रैक लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं और ऐसा सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में भी देखा गया है. सोशल मीडिया पर हिंदी गानों पर अपने वीडियो बनाते कई विदेशियों को देखा गया है और ऐसा भी नोटिस किया गया है कि वो इन गानों का भरपूर लुफ्त उठाकर डांस करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब एक जर्मन की महिला का वायरल हुआ है, जिसमें उसको गोविंदा के पेप्पी नंबर पर अपने डांस का जलवा बिखेरते हुए देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में काले रंग की भारतीय ड्रेस पहने एक जर्मन की महिला को बहुत ही मस्ती और जोश के साथ डांस कर रही है. ये महिला साल 2000 में आई बॉलीवुड फिल्म "जोरू का गुलाम" के एक गाने पर अपने डांस मूव्स दिखा रही है, जिसमें इसके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. वीडियो देखकर आप इस महिला के डांस के फैन हो जाएंगे.
ये रहा वीडियो:
विदेशी महिला ने किया बढ़िया डांस
इस वीडियो को नीना नाम की जर्मन महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आप उन्हें भारतीय शैली के आभूषणों के साथ काले रंग की भारतीय पोशाक पहने हुए देख सकते हैं. जैसे ही गोविंदा का "नीचे फूलों की दुकान.." गाना बजता है, वो उस पर जोरदार तरीके से नाचने लगती है. उनके सभी डांस स्टेप्स गाने की बीट्स से पूरी तरह मेल खाते हुए नजर आते हैं.
वीडियो पर आए ढे़रों कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट् करते हुए लिखा, "प्लीज़ आप ऑनलाइन डांस क्लासेस लेना शुरू करें.. मैं आपके डांस मूव्स से बहुत इंप्रेस हूं..." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "वाह, आप बहुत अच्छा नृत्य करती हैं." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "भाई, आप बॉलीवुड की किसी भी हीरोइन से बेहतर डांस करती हैं,"
ये भी पढ़ें: पांच मेल-फीमेल सिंगर्स की आवाज में अकेले गा रहा लड़का...