Trending: म्यूजिक (Music) ऐसी चीज होती है जो दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करती है और एक दूसरे से जोड़ती भी है. म्यूजिक मन को बहुत सुकून देती है और ये डांस वीडियो (Dance Video) निश्चित रूप से आपके मूड को बढ़िया कर देगा. एक वीडियो वायरल (Viral VIdeo) हो रहा है जिसमें दो जर्मन डांसर्स को बॉलीवुड के लोकप्रिय ट्रैक (Bollywood Track) 'पटाखा गुड्डी' पर डांस करते देखा जा सकता है.

इस क्लिप को जर्मनी के पैडरबोर्न (Paderborn in Germany) की रहने वाली पलिना पालेवा "PalinaPaleeva" ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Instagram Post) किया है. उनके साथ एमिलिया नाम की एक अन्य डांसर भी वीडियो में दिखाई देती है. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों को आइकॉनिक गाने के रीमिक्स वर्जन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो देखें:

जर्मन डांसर्स का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये जर्मन डांसर (German Dancers) बॉलीवुड के गाने (Bollywood Song) पर अपना ऊर्जावान डांस दिखा रहे हैं और इसे खूब एंजॉय भी कर रहे हैं. दोनों डांसर का आपसी सामंजस्य भी कमाल का है जो इस वीडियो में जान डाल देता है. इस डांस वीडियो (Dance Video) को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 1.5 लाख से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.

ये भी पढ़ें:

Watch: अमेरिकी ने Dhanush के स्टेप्स कॉपी कर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, आप भी देखिए

Watch: भांगड़ा करती अमेरिकी महिला ने जीते लाखों के दिल, देखिए ये दिलचस्प वीडियो