G20 Summit: भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए मंच सज चुका है. दुनियाभर से मेहमान इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जी20 की मेजबानी कर रही दिल्ली को पूरी तरह से सजा दिया गया है. इन दिनों दिल्ली में चारों ओर हरियाली और रोशनी नजर आ रही है. जगह-जगह लेजर लाइट लगाई गई हैं, जो दिल्ली की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. ऐसी ही लेजर लाइटें दिल्ली में मौजूद ऐतिहासिक जगहों पर भी लगाई गई हैं. 


भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत और ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाने के लिए लेजर लाइट का सहारा लिया जा रहा है. ऐसा ही एक लेजर शो इन दिनों कुतुब मीनार में भी देखने को मिल रहा है, जहां भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों से लेकर उसकी विरासत को दिखाया जा रहा है. कुतुब मीनार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चंद्रयान-3 को लेजर लाइट के जरिए कुतुब मीनार से लॉन्च करते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो काफी मजेदार है. 


लेजर शो में क्या-क्या दिखा? 


कुतुब मीनार में आयोजित लेजर शो में मीनार पर भारत के कुछ प्रमुख गांवों को भी दिखाया गया. इसमें गुजरात के होडका और डांग गांव का नाम भी शामिल रहा. मीनार पर अलग-अलग रंगों से बनी कलाकृतियों को दिखाया गया. अलग-अलग रंगों के जरिए कुतुब मीनार पर की जा रही कलाकारी देखने योग्य रही है. फिर कुतुब मीनार से चंद्रयान-3 मिशन को लॉन्च करते हुए भी दिखाया गया. सफेद रंग का स्पेसक्राफ्ट तेजी से उड़ता हुआ नजर आता है. 



कब तक चलेगा जी20 सम्मेलन? 


दिल्ली में आयोजित हो रहा जी20 सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक चलने वाला है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे दुनिया के प्रमुख नेता हिस्सा लेने आ रहे हैं. यही वजह है कि सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली 8 तारीख से 10 तारीख तक बंद रहने वाली हैं. हालांकि, दवा की दुकानें, अस्पताल, दूध की दुकानों जैसी जरूरत की सभी चीजें खुली रहने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: कपल ने 'पागल' बोला, तो आगबबूला हो गई महिला, भरी मेट्रो में मचा दिया भयंकर बवाल, देखें VIDEO