Viral Video: हम भारतीयों का जुगाड़ू होना कोई नई बात नहीं है. लंबे काम को आसान बनाना तो मानो भारतीयों के खून में है. कोई भी काम हो, सबसे पहले यही सोचते हैं कि कैसे इसे फटाफट निपटा लिया जाए. तो वहीं जुगाड़ू होने में अब विदेशी भी भारतीयों को टक्कर देते दिख रहे हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ू शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


ये जुगाड़ हिला देगा आपका दिमाग


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स ने खुद के खाने और अपनी बेटी को भी खिलाने का ऐसा जुगाड़ ढूंढा है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. वीडियो में जो दिमाग लगाया है उसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. 






वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने पढ़ाई कर रही अपनी बेटी को तरबूज खिलाने का अनोखा तरीका ढूंढ लिया है. उसने टेबल फैन में एक बड़ा सा डंडा बांध दिया है, जिसमें एक चम्मच भी बंधा हुआ है. वह एक तरफ कुर्सी पर बैठकर तरबूज खा रहा होता है और दूसरी तरफ उसकी बेटी पढ़ाई कर रही होती है. ऐसे में उसे बार-बार उठकर अपनी बेटी को खिलाना पड़ता है. 


पंखे से बनाया जुगाड़


इसी परेशानी को देख ये शख्स अपना दिमाग लगाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंखा एक बार घूमकर पिता की तरफ जाता है तो वो उसमें बंधे चम्मच में तरबूज का छोटा टुकड़ा रख देता है और पंखा जब दूसरी ओर जाता है तो पढ़ाई कर रही उसकी बेटी आराम से बैठे-बैठे खा लेती है. इस शानदार जुगाड़ को देख सोशल मीडिया पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


बता दें कि इस मजेदार जुगाड़ू वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर natural_beauty_king नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.2 करोड़ से अधिक पर देखा जा चुका है. वहीं 3 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. 


ये भी पढ़ें- Watch: अमेरिका में शख्स ने 46 साल बाद लाइब्रेरी को वापस की किताब, पोस्ट वायरल


ये भी पढ़ें- Watch: बाली में समुद्र तट के पास रखे प्लेन ने खींचा सभी का ध्यान, अब वायरल हो रहा वीडियो