Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारी मजेदार वीडियो तो देखे होंगे, कुछ वीडियो आपको हैरान करते होंगे, तो कुछ वीडियो से आप परेशान हो जाते होंगे और कुछ वीडियो आपकी कल्पनाओं से ही परे चले जाते होंगे. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बिल्कुल आपकी और हमारी कल्पनाओं से परे जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में एक मजदूर मकान को पेंट कर रहा है, तभी उसके पास रखी सीढ़ी अचानक खुद से ही चलने लगती है, जैसे की वह मजदूर से कह रही हो कि तू ही कर ओवर टाइम, मैं तो चली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अपने आप चलने लगी सीढ़ियां
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स घर के बाहर खड़े होकर घर की रंगाई पुताई कर रहा है, लेकिन अचानक वहां कुछ ऐसा होता है जिससे वो शख्स भी हैरान रह जाता है. आप भी अगर ये मंजर देखेंगे तो यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. होता ये है कि उस शख्स के पास रखी उसकी सीढ़ी अपने आप चलने लगती है, जिसे देखकर वो हैरान होकर हंसने लगता है. ऐसे में वहां खड़ा एक शख्स इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेता है. इंटरनेट पर इस तरह का यह पहला वीडियो है, जहां एक लकड़ी से बनी सीढ़ी बिना किसी के हाथ लगाए खुद से चलने लगती है. वीडियो में पड़ोसन फिल्म का गाना मैं चली मैं चली देखो प्यार की गली बजाया हुआ है. सीढ़ी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को laughtercolours नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 7 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....अरे भाई ये तो चमत्कार हो गया. एक और यूजर ने लिखा...भागो भागो भूत आया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये भाई इंडिया का एलोन मस्क है.