Watch Video: चूहा (Rat) ऐसा जीव है जो आपको अधिकतर घरों में मिल जाएगा. वैसे ये इंसान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता. ये अपनी ही दुनिया में खोया रहता है, इंसानों को देखकर ये फौरन भाग जाता है. हालांकि ये अलग बात है कि छिपकर ये चीजों को कुतर कर सामान को जरूर नुकसान पहुंचाता है, लेकिन कई बार चूहा ऐसी हरकत कर देता है कि अचानक किसी को डर लग जाता है, खासकर लड़कियों (Girls) को. कुछ ऐसा ही वाकया एक लड़की (Girl) के साथ हुआ, जिसने उसे पूरी तरह हिला कर रख दिया. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में लड़की के रिएक्शन (Girl Reaction) को देखकर लोग जमकर हंस रहे हैं. आप भी शायद इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी रोक पाएं.  


शोरूम बंद करने के दौरान बाहर आया चूहा


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Video) में एक लड़की एक शोरूम (ShowRoom) को बंद करती दिख रही है. वहीं शटर को गिरा रही होती है. इसी दौरान एक चूहा दुकान से बाहर निकल आता है. लड़की की नजर इस पर नहीं पड़ती. वह चूहा दुकान से निकलकर लड़की के पांव के पास आता है और पांव के सहारे पीठ की साइड जैकेट के नीचे घुस जाता है.






ये भी पढ़ें : Watch: लॉटरी निकली तो बुजुर्ग महिला ने उसे दे दी आधी रकम, जिससे खरीदा था टिकट


सोशल मीडिया पर लोग कर रहे एंजॉय


वहीं अचानक चूहे (Rat) के पीठ के पीछे घुसने से लड़की डर जाती है और जोर से उछल पड़ती है. उसे समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. लड़की आनन फानन में अपनी जैकेट उतार देती है और कपड़ों (Clothes) को झाड़ने लगती है. कपड़े झाड़ने पर चूहा बाहर निकलता है और भाग जाता है. इसके बाद जाकर लड़की राहत की सांस लेती है. चूहे के भागने तक लड़की (Girls) जिस तरह रिएक्ट करती है, उसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब एंजॉय कर रहे हैं. इसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. इस वीडियो को अब तक करीब 58 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें : Trending News: Instagram ने मिलाए INSTANT-DIL, एक कमेंट से शुरू हुआ 8 हजार किलोमीटर दूर बैठे कपल के बीच प्यार