चूहे चुहिया की कहानी सुनिए
चूहे का सेहरा सुहाना लगता हैचुहिया का तो दिल दीवाना लगता हैपल भर में ऐसे कुतरते हैं कपड़ेअब तो हर कपड़ा पुराना लगता है.
अर्ज किया है ना इश्क करो झूठाना प्यार करो फर्जी,ना इश्क करो झूठाना प्यार करो फर्जी,आगे नही बताऊंगामेरी शायरी मेरी मर्जी!
राजू अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गाँव गया.राजू ने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है?लड़के का पिता- सीए है।राजू – छोरा की बहन काई करे है?लड़के का पिता- बा भी सीए है।राजू - छोरा की माँ काइ करे है?लड़के का पिता- बा भी सीए है।राजू - अरे वाह! सब सीए है,मतलब आप भी सीए ही होंगा?लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघराब्लाउंज कटींग करू … ये सब लोग सीए हैं.
उस बेवफा की याद मेंजाम हाथों में उठा लिया,फिर लगाया ब्रेड पेऔर मजे से खा लिया.
पेशेंट : “डॉक्टर साहब, इस प्रिस्कीप्शन में आपनेजो दवाइयाँ लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की दवाई नहीं मिल रही है.
डॉक्टरः ” वो दवाई नहीं है, मैं तो पेन चेक कर रहा था,चल रहा है कि नहीं…!!
पेशेंट: अबे …मैं 52 मेडिकल शॉप घूम केआया हूँ तेरी हैंडराइटिंग के चक्कर में ।…एक मेडिकल वाले ने तो ये भी कहा! कलमंगा दूँगा….…दूसरा कह रहा था….ये कंपनी बंद होगयी….दूसरी कंपनी की दूँ क्या??….तीसरा कह रहा था….इसकी बहूत डिमाण्ड चलरही है….. ये तो ब्लेक में ही मिल पायेगी!….साला चौथा तो बहूत ही एडवांस था…ये तो कैंसरकी दवाई है… कैंसर किसको हो गया??
यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान में भी पैदा हो गया बुमराह, गजब गेंदबाजी का ये वीडियो हो रहा है वायरल