दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….

पहला : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं

दूसरा: अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं किहाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं.

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता.

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी..

डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे.

रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?”

पत्नी बोली - डाक्टर ने जवाब दे दिया है.

एक नाइजीरियन बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था….कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा-“इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”……नाइजीरियन को गुस्सा आया,लेकिन वो कुछ नहीं बोला और सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया।संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?नाइजीरियन ने संता से कहा: अरे यार,उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी। . . . .संता : अरे मार साले को जाकर . . .ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे…साला काटेगा तो नहीं.

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ?पप्पू : हाँ टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?पप्पू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆 टीचर बेहोश.......

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा: ‘ये हाथ में क्या है?’महेश: “सर, बन्दुक है.अफसर : “ये बन्दुक नहीं! तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी माँ है माँ !फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा: “ये हाथ में क्या है?”रमेश: “सर, ये सुरेश की माँ है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी.सर बेहोश.

यह भी पढ़ें: Video: इस उम्र में हम कविता भी नहीं गा पाते थे, बच्चे ने गाया मुझे प्यार हुआ था तो हैरान होकर बोले यूजर्स,देखें वीडियो