संता- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैंबंता- अबे तो डरता क्यों है?संता- सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही सबसे इम्पोर्टेन्ट हैंबंता- अबे ज्यादा टेंशन मत ले 10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है.
रमेश- भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है? सुरेश- मैं जा रहा हूं.रमेश- अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं बताते.
मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है?पप्पू- हां सर, किया है.मास्टर जी- कौन सा...?पप्पू- एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे, मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया.जल्दी पहुंच गए.
संता ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा- आपने पहचाना मुझे?लड़की- नहीं, आप कौन हो?संता- मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था.
दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया.पहला- कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे,दूसरा- हां आइडिया अच्छा है,अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,देखा- गेट खुला था चौकीदार गायब था.पहला- अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे.दूसरा- कोई नहीं यार चलो कल कोशिश करते हैं.
पप्पू- पता है, पत्नी पेपरवेट की तरह होती है...!गप्पू - वो कैसे...?पप्पू- पति को फड़फड़ाने तो देती है,लेकिन उड़ने नहीं देती..
एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी.तभी पति की भी आंख खुल गई.पति- पगला गई हो क्या? सुबह सुबह मेकअप.पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है.
चिंटू- डॉक्टर कल से पेट में दर्द है.डॉक्टर- खाना कहां खाते हो?चिंटू- रोजाना होटल में ही खाता हूं.डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो.चिंटू- ओह!!! ठीक है अब पैक करके घर ले आया करुंगा.
यह भी पढ़ें: संता की कुंडली में धन बताकर पछताया पंडित...पढ़ें मजेदार जोक्स