Leopard Video: जंगली जानवरों का कुछ भरोसा नहीं होता है कि वो कब आप पर हमला कर दे. वन विभाग द्वारा इस चीज को लेकर चेतावनियां भी दी जाती हैं लेकिन कुछ लोग अपनी मस्ती के चलते इन चेतावनियों को दर किनार कर देते हैं. अब इस वायरल वीडियो को ही देख लीजिए. कई दिनों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही वीडियो में एक शख्स पहले तो तेंदुए को छेड़ता है फिर उसके साथ मस्ती मजाक करने लगता है. लेकिन उसे अगले ही पल अपनी करनी का फल भी मिल जाता है. जिसे देखकर वहां खड़े लोग डर जाते हैं. 

तेंदुए ने एक सेकेंड में सिखा दिया ये सबकसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक जंगली तेंदुए को पिंजरे में कैद किया गया है. कुछ लोग जंगल में मौजूद हैं और उस पिंजरे के आसपास घूम रहे हैं. इतने में एक शख्स को न जाने क्या सूझती है वो तेंदुए के साथ मस्ती करने लगता है. वो एक लकड़ी उठाकर तेंदुए को चुभाने लगता है. लकड़ी चुभाने के कारण तेंदुए को गुस्सा आ जाता है और वो लकड़ी को पकड़कर 1 सेकेंड में शख्स को अपनी ओर खींच लेता है. इस चीज को देखकर शख्स जोर-जोर से चिल्लाने लगता है और वहां आसपास खड़े लोग उसे तेंदुए से बचा लेते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना में शख्स के हाथ में चोट लग जाती है. 

यहां देखिए पूरा वीडियो: 

नेटिजन्स दे रहे हैं मजेदार प्रतिक्रियाएंसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करने वाले ने इसे कर्म का फल बताया है. वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 35 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. नेटिजन्स भी वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर शख्स से चुटकी ले रहे हैं तो कुछ उसके काम को गलत बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

Watch: कपल्स को किस करने का जबरदस्त तरीका सीखा रही बंदरों की जोड़ी, वीडियो हुआ वायरल

Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत