इंटरनेट की दुनिया में कभी कोई डांस करता मेंढक वायरल हो जाता है, तो कभी बबल बाथ लेती बकरी. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसने इंटरनेट वालों का दिल ही पिघला दिया है. जंगल के रास्ते पर एक नन्हा सा बंदर और एक मासूम सी बिल्ली ऐसे टहलते दिखे जैसे दो बचपन के यार स्कूल बंक करके पार्क में घूम रहे हों. और कमाल तो तब हो गया जब बंदर ने बिल्ली के गले में हाथ डालकर उसे ऐसे कंधे से लगाया जैसे किसी पुराने दोस्त को लगाया जाता है. अब भाई, इस अनोखी दोस्ती की प्यारी सी झलक देखकर नेटिजन दिल हार बैठे हैं. वीडियो देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.
बंदर और बिल्ली की दोस्ती हो रही वायरल, दिन बना देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर का बच्चा और एक बेहद मासूम सी बिल्ली साथ-साथ जंगल के रास्तों पर टहलते नजर आ रहे हैं. दोनों की चाल और उनकी आपसी ट्यूनिंग देखकर कोई भी कह सकता है कि ये महज जानवर नहीं, बल्कि सच्चे दोस्त हैं. वीडियो में पहले दोनों एक पगडंडी जैसे रास्ते पर चलते नजर आते हैं. बंदर बार-बार इधर-उधर देखता है, मानो बिल्ली की हिफाजत कर रहा हो. और बिल्ली? वो भी बंदर के साथ ऐसे चल रही है जैसे कई सालों से जानती हो उसे.
लेकिन जो पल दिल जीत लेता है, वो है जब चलते-चलते बंदर बिल्ली के गले में अपना एक हाथ डाल देता है. वो अंदाज किसी इंसानी दोस्ती से कम नहीं लगता. जैसे दो जिगरी यार गलियों में हाथ डाले मटरगश्ती कर रहे हों. इस छोटे से वीडियो ने साबित कर दिया है कि दोस्ती के लिए न जात-पात जरूरी है, न प्रजाति. सिर्फ दिल होना चाहिए, वो भी सच्चा.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स हुए भावुक तो कुछ ने की तारीफ
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा हो तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इंटरनेट पर आज की सबसे बढ़िया वीडियो है. एक और यूजर ने लिखा...बिल्ली और बंदर की ये दोस्ती...क्या कहने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मजा आ गया वीडियो देखकर, क्या नजारा है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल