Watch Video: बेशक अभी शादी (Wedding) का सीजन ऑफ है, लेकिन इससे जुड़े वीडियो (Video) अब भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब आ रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपनी एंट्री से दिल जीत रहे हैं, तो किसी में मेहमानों का डांस सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं कई वीडियो ऐसे भी हैं जो दूल्हा और दुल्हन (Groom-Bride) के साथ किए गए प्रैंक (Prank) की वजह से वायरल हो रहे हैं. दूल्हे के साथ उसके दोस्तों के प्रैंक का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इसे देखकर खुद दूल्हा और दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. आप भी इस वीडियो को जितनी बार देखेंगे, आप उतनी बार दिल खोलकर हंसेंगे. चलिए आपको दिखाते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या खास है.


एक साथ बधाई देने आ जाते हैं 12-15 दोस्त


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. इस बीच दूल्हे के ऑफिस के 12-15 दोस्त एक साथ स्टेज के पास आते हैं. ये सभी लोग लाइन लगाकर एक-एक कर कपल को बधाई देने का प्लान करते हैं. दूल्हा और दुल्हन (Groom-Bride) भी बधाई लेने के लिए खड़े हो जाते हैं. इसके बाद जो होता है उसे देखकर आप पेट पकड़कर हंसना शुरू कर देंगे.






ये भी पढ़ें : Watch : कुर्सी ने इस शख्स को दिया धोखा, फिर हुआ ऐसा कि पूरा ऑफिस देखता रह गया


गिफ्ट में देते हैं 1-1 रुपये का सिक्का


दरअसल दूल्हे (Groom) के सभी दोस्त लाइन लगाने के बाद एक-एक कर स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन को बधाई देना शुरू करते हैं. सबसे पहला वाला दोस्त (Friend) पहले सैल्यूट करता है और दोनों के हाथ में एक-एक सिक्का (Coin) डालकर चला जाता है. इसके बाद बाकी दोस्त भी इसी तरह से दूल्हा और दुल्हन के हाथ में सिर्फ 1 सिक्का डालकर निकलते जाते हैं. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन की स्थिति कुछ भिखारियों की तरह ही हो जाती है. उनके हाथ फैले होते हैं और दोस्त उसमें सिक्का डालते जाते हैं. ये सब देखकर दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) हंसते भी रहते हैं, लेकिन दोस्तों की शरारत के आगे वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते और वो भी इस पल को खूब एंजॉय (Enjoy) करते हैं.


ये भी पढ़ें : Watch: देसी जुगाड़ लगाकर बना डाली वॉशिंग मशीन, यूजर्स बता रहे शानदार इंवेंशन


वीडियो को एंजॉय कर रहे लोग


यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी एंजॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक करीब 6500 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘ऐसे दोस्त हों तो दुश्मनों की क्या जरूरत’. इस वीडियो पर दूसरे यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. कुल मिलाकर यह वीडियो आपको भी काफी हंसाएगा.