Trending Doston Ka Dance Video: भारतीय लोगों का कोई भी फंक्शन, बिना डांस के अधूरा-अधूरा सा लगता है. शादी और पार्टियां, यहां तक कि छोटे-छोटे फंक्शन में भी लोगों को दिल खोलकर डांस करते हुए देखा जाता है. ये ऐसे मौके होते हैं कि लोग कई बार, शर्म लिहाज को साइड में रखकर, जमकर अपने पलों का आनंद लेते हैं. ऑनलाइन ऐसे हजारों वीडियो मौजूद हैं, जिसमें लोगों ने उम्र को पीछे छोड़कर अपने शानदार डांस मूव्स दिखाएं हैं, ऐसे में भला वीडियो में दिख रहे दोस्त क्यों पीछे रहते. इन सभी दोस्तों को दुपट्टे के साथ दिलकश अंदाज में ग्रुप डांस करते हुए वीडियो (Dance Video) में कैप्चर किया गया है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (Viral Dance Video) में, कुछ दोस्त अपनी डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा रहे हैं. इन सभी के डांस करने का अंदाज इतना दिलचस्प है कि कोई भी इनके डांस मूव्स का दीवाना बन जाएगा. इन सभी दोस्तों ने अपने-अपने सिरों को एक दुपट्टे से ढक कर रखा हुआ हैऔर बहुत मजेदार तरीके से पॉपुलर ट्रेंडिंग गाने "तितलियां वर्गा" पर अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं.
वीडियो देखिए:
वीडियो को मिले हजारों लाइक्स
इस दिलचस्प डांस वीडियो को "thedanceworldwedding" नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है. जिसके साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "परफेक्ट सॉन्ग तो परफॉर्म ऑन योर फ्रेंड फंक्शन". ये वीडियो वाकई में इतना दिलचस्प और मजेदार है कि आप भी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर किए बगैर नहीं रह पाएंगे. वीडियो में इन सभी दोस्तों का अंदाज एक से बढ़कर एक है. यही वजह है इस वीडियो को अब तक 61.1K यूजर्स ने लाइक किया है और 218 कॉमेंट्स भी इस वीडियो पर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
सड़क किनारे कुत्तों को खाना खिला रही थी लड़की, SUV ने मारी जोरदार टक्कर