Trending Ladkon Ka Dance Video: देवदास के गाने "मार डाला" पर तीन दोस्तों को थिरकते हुए दिखाने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ये गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है, जिस पर पुरुषों को अपने डांस मूव्स दिखाते हुए, देखना सभी के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है. यही कारण है कि ये वीडियो ऑनलाइन बहुत तेज़ी से फैल रहा है और इसे ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर भी कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम यूजर मोना सिंह ने इस डांस वीडियो को अपने पेज पर पोस्ट किया है और साथ ही उन्होंने लिखा है कि, "इन लोगों को इस फेमिनिन सॉन्ग पर परफॉर्म करने के लिए मनाने में 0.5 सेकंड का समय लगा और मुझे उनकी यही बात पसंद है." इस वीडियो में तीनों दोस्तों को हरे रंग का दुपट्टा ओढ़कर बढ़िया डांस, बढ़िया तालमेल के साथ करते हुए कैप्चर किया गया है, जो ऑनलाइन यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.

वीडियो देखिए:

वीडियो को मिलें मिलियन व्यूज

वीडियो की शुरुआत में मंच पर दोस्तों की एंट्री से होती है, जिनके सिर पर हरे रंग के दुपट्टे होते हैं. जैसे ही ये सभी इस गाने पर डांस करना शुरू करते हैं वहां मौजूद सभी मेहमान भी चकित रह जाते हैं. सभी इस दौरान इनका मनोबल बढ़ाते, इनको चीयर्स करते दिखाई देते हैं. देवदास के पॉपुलर साउंडट्रैक "मार डाला" को रिलीज हुए लगभग बीस साल हो गए हैं और ये अभी भी लोगों को अपनी धुन पर थिरकने पर मजबूर कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है कि आपके पैर भी खुद ब खुद थिरकने लगे हों. वीडियो कुछ महीने पहले इंस्टा पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:

दुल्हन को पंडित जी ने दिया ऐसा धांसू ज्ञान, सुनकर दूल्हे के साथ मेहमान भी हंसने लगे