Trending Video: बच्चों का मन बहुत कोमल होने के साथ ही साथ बेहद चंचल भी होता है. बच्चों से बहुत ज्यादा मैच्योरिटी की उम्मीद करना नाइंसाफी होगी, लेकिन वीडियो में दिख रही बच्ची को बहुत समझदारी और मैच्योरिटी के साथ नामकरण समारोह के दौरान अपनी बहन से सबको इंट्रोड्यूस करवाते हुए देखा गया है.

इंस्टाग्राम यूजर मेरिन स्कारिया ने एक मनमोहक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि उनकी महज चार साल की बच्ची, अपनी न्यूली बोर्न बहन को, एक समारोह के दौरान सबसे मिला रही है. बच्ची एक बढ़िया सी स्पीच देते हुए वीडियो में नजर आती है, जिसे देखकर लगता ही नहीं है कि ये सिर्फ 4 साल की है.

वीडियो देखिए: 

4 साल की बच्ची ने दी बढ़िया स्पीच

वीडियो में आपने देखा कि चार साल की अमांडा एक स्टेज पर पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़ी होती है और अपनी बहन का परिचय सबको देती है. वह कहती है कि, "सभी को शुभ संध्या. मैं अमांडा हूं और मैं अपनी छोटी बहन के बपतिस्मा के लिए आप सभी का स्वागत करने के लिए यहां हूं." आगे अपनी छोटी बहन के बारे में बताते हुए ये ये बच्ची कहती है कि इसका नाम अमेलिया है. वह यह भी कहती हैं कि घर पर सभी मेरी छोटी बहन को मिली बुलाते हैं.

वायरल हुआ ये क्यूट वीडियो

ये सब कुछ देखकर कोई भी अपना दिल इस बच्ची पर हार जाएगा. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लगभग डेढ़ लाख लाइक्स भी आ चुके हैं. वीडियो को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और बच्ची की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Video: गज़ब का टैलेंट..! एक बार में एक साथ 15 पोर्ट्रेट बना लेती है ये लड़की