सोशल मीडिया पर एक होश उड़ा देने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स ने 70 साल के बुजुर्ग के ऊपर 2 बार गाड़ी चढ़ा दी है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग कमेंट कर रहे हैं और गुस्सा भी जता रहे हैं.
बुजुर्ग के ऊपर 2 बार चढ़ाई गाड़ी
जानकारी के मुताबिक यह मामला उत्तर प्रदेश के झांसी के सिप्री बाजार इलाके का है, जहां एक पतली गली में टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी वाले ने 70 साल के बुजुर्ग के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी है. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है बुजुर्ग सड़क पर चलते हुए जा रहा होता है, तभी एक शख्स फॉर्च्यूनर गाड़ी को रिवर्स करते हुए पीछे आता है. जैसे ही गाड़ी पीछे आती है, बुजुर्ग उससे टकराकर गाड़ी के नीचे आ जाता है. कुछ फीट तक बुजुर्ग गाड़ी के साथ घसीटते हुए फंसे रहते हैं.
आसपास मौजूद लोग हुए इकट्ठा
जब थोड़ी देर के लिए गाड़ी रुकती है, तो बुजुर्ग धीरे से गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास करते हैं, तभी ड्राइवर फिर से गाड़ी को आगे बढ़ते हुए बुजुर्ग के ऊपर चढ़ा देता है. थोड़ी आगे आने पर गाड़ी रूकती है और बुजुर्ग दर्द से चीखते हैं. यह सुन आसपास मौजूद सभी लोग वहां इकट्ठा होते हैं और बुजुर्गों को गाड़ी के नीचे से निकलते हैं. जानकारी के अनुसार गाड़ी का ड्राइवर भी बुजुर्ग की मदद करने के लिए बाहर आता है और उन्हें अस्पताल लेकर जाता है. इस बात की भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करा है.
एक्स पर शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को आज यानी 24 मई 2024 को @BhartiyaMemeOrg नाम से एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि- "Jhansi - 70 साल के बुजुर्ग के ऊपर दो बार चढ़ा दी SUV, दर्द से कराहते रहे - बुजुर्ग चिल्लाया तो गाली बकते हुए फिर चढ़ा दी कार!" इस वीडियो को अभी तक 950 से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो को देख कुछ लोग ड्राइवर पर गुस्सा कर रहे हैं. तो कुछ बुजुर्ग के लिए भावुक हो रहे हैं.
यूजर्स ने की ये कमेंट
एक यूजर ने इस पर कमेंट कर झांसी पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि "कृपया संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करें". फिलहाल यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की कमेंट कर अपनी राय साझा कर रहे हैं.