दुनियाभर में कई जगह घरों में सांप पाए जाने की घटनाएं होती रहती हैं. जब भी कभी किसी घर में कोई सांप मिलता है तो लोगों में दहशत फैल जाती है, फिर चाहे वह जहरीला हो या ना हो, लेकिन अगर किसी घर में सांपों का राजा यानी ‘किंग कोबरा’ निकल जाए, तो दहशत फैलना स्वाभाविक है. कुछ ऐसा ही हुआ उत्तराखंड के नैनीताल में, जहां एक घर से बेहद लंबा किंग कोबरा पाया गया.

ट्विटर पर बीते 2 दिनों से एक वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है, जिसमें एक घर से सांप को निकाला जा रहा है. यह कोई मामूली सांप नहीं, बल्कि सबसे जहरीले और सबसे लंबे सांपों में से एक किंग कोबरा है.

यह वीडियो ट्विटर पर भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी आकाश वर्मा ने शेयर किया. उनके मुताबिक यह वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल का है, जहां वन विभाग की टीम ने एक घर में छुपे किंग कोबरा को सुरक्षित निकाल लिया. आकाश वर्मा के मुताबिक यह वीडियो नैनीताल के डीएफओ ने बनाया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि वन विभाग के सांपों को बचाने वाला एक कर्मचारी एक टेबल के पीछे छुपे सांप को बाहर निकाल रहा है. इस दौरान आस-पास स्थानीय लोग भी मौजूद हैं. जैसे ही सांप को बाहर निकाला जाता है, तो उसकी लंबाई देखकर लोग दहशत में आ गए और कहने लगे ये किंग कोबरा है.

इसके बाद उस वन कर्मी ने उसे खुली जगह में लाया और फिर उसे एक सफेद थैले में डालकर सुरक्षित तरीके से बंद किया. आईएफएस अधिकारी ने इसका एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वनकर्मी उसे एक जंगल में छोड़ते हुए दिखे.

किंग कोबरा भारत में उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में और दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के आस-पास पाए जाते हैं. इनके अलावा दक्षिण एशिया के कई देशों में भी इनका निवास है.

ये भी पढ़ें

जानिए- कैसे स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को बढ़ाकर हैकर्स से रहा जा सकता है सुरक्षित

Microsoft डुअल डिस्प्ले एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत का हुआ एलान, iphone 11 pro से होगा मुकाबला