एक अमेरिकी ट्रैवल ब्लॉगर को भारत में एक शानदार और रंगा रंग माहौल का अनुभव हुआ, जब दिल्ली के एक ऑटो चालक ने उसे अपने चचेरे भाई की शादी में इनवाइट कर डाला. जैक रोसेन्थल ने इन यादगार पलों को इंस्टाग्राम वीडियो में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो पर लिखा था, "POV आपका टुकटुक ड्राइवर आपको अपने चचेरे भाई की शादी में इनवाइट करता है." अपने पोस्ट के कैप्शन में रोसेन्थल ने बताया कि उन्होंने राजू के साथ पूरा दिन शहर की सैर में बिताया और पारंपरिक भारतीय शादी का अनुभव करने की इच्छा जताई. ऐसा हुआ कि राजू के चचेरे भाई की अगले हफ्ते शादी थी और बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने रोसेन्थल से गुजारिश की और कहां कि आप भी शादी की दावत में उसमें शामिल हों.
अपने ऑटो ड्राइवर की शादी में शामिल हुआ विदेशी ट्रैवलर
इसके बाद, रोसेन्थल ने अपने सफर को रिप्लान किया और शादी समारोह में भाग लेने के लिए वापस दिल्ली लौट आये. वीडियो में व्लॉगर को फंक्शन को इंजॉय करते हुए लेते हुए मेहमानों के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है. शख्स ने कहा कि हमारे टुक टुक ड्राइवर राजू के साथ पूरा दिन बिताने के बाद, हमने उसे बताया कि हम एक इंडियन वेडिंग का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं.
किस्मत से, अगले हफ्ते उसके चचेरे भाई की शादी थी, और उसने जोर दिया कि हमें जरूर आना चाहिए. इसलिए बिना किसी हिचकिचाहट के हमने अपनी यात्रा की योजना फिर से बनाई और एक हफ्ते बाद एक असली भारतीय शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली वापस चले गए. ऐसा करना सफल हुआ और हमने खूब इंजॉय किया.
यूजर्स ने भी दिया बराबर साथ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विदेशी शख्स शादी में मेहमानों के साथ डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इंडियन वेडिंग में जब तक डांस ना हो तब तक सबकुछ फीका लगता है. एक और यूजर ने लिखा..क्या बात है, खाना खाया या नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मौज कर दी भाई.