Trending Video: चाय का एक प्याला आपकी दिनभर की थकान मिटा सकता है. चाय भारत में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है. तरह तरह की चाय भारत के बाजारों और घरों में बनाई और परोसी जाती है. दूसरे देशों के लोग भी चाय को पसंद करते हैं और इसके बारे में जानने के इच्छुक होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक विदेशी ट्रेवलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसने मसाला चाय की उत्पत्ति के बारे में मजाकिया अंदाज में अपना अनुभव शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी ट्रेवलर जो कि हिमालय की पहाड़ियों में घूम रहा है भारत की मसाला चाय के बारे में बात करता है और कैमरा पर कहता है...मैंने सिर्फ एक चीज की खोज करने के लिए भारत की छत हिमाचल प्रदेश तक सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा की. और वो है मसाला चाय का स्त्रोत. फिर वह कीचड़ भरी सड़क की ओर अपना कैमरा घुमाता है और कहता है कि ये है मसाला चाय. ब्लोगर बहते हुए कीचड़ को दिखाते हुए कहता है कि पहाड़ों में पहले से ही गायों द्वारा दूध डाला जाता है. फिर वह उस कीचड़ को उठा कर चखने का नाटक करता है और कहता है कि इसमें वाकई में दालचीनी और लोंग का स्वाद है.
देखें वीडियो
लोगों के रिएक्शन्स
वीडियो को jamesbondsai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब 50 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह की वीडियो बनाने का कोई मतलब है? एक और यूजर ने लिखा...यह बहुत महंगी मसाला चाय है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...केरल आओ तुम्हें ग्रीन टी का भी स्रोत मालूम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा है एक तोता, 10 सेकेंड में खोजकर निकालिए