दुनिया में अजीबोगरीब मेडिकल केस की कमी नहीं है. लेकिन जो मामला तंजानिया से सामने आया है, उसने डॉक्टरों तक को हैरान कर दिया. सोचो एक शख्स आठ साल तक अपने सीने में चाकू का ब्लेड लिए घूमता रहा और उसे पता ही नहीं चला. वो शख्स आम लोगों की तरह जिंदगी जीता रहा, काम करता रहा, खाता-पीता रहा, लेकिन उसके सीने में एक खतरनाक हथियार गड़ा हुआ था. असली राज तब खुला जब उसके दाहिने निप्पल से लगातार सफेद मवाद निकलने लगा. पहले तो डॉक्टरों को भी समझ नहीं आया कि ये मवाद क्यों निकल रहा है. लेकिन जब एक्स-रे किया गया तो तस्वीर सामने आई और देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
आठ साल तक शख्स के शरीर में रहा चाकू
यह मामला तंजानिया के मुहिमबिली नेशनल हॉस्पिटल का है. यहां 44 साल का एक शख्स अपने दाहिने निप्पल से मवाद निकलने की शिकायत लेकर पहुंचा. हैरानी की बात ये थी कि उसे कोई बुखार नहीं था, न सांस लेने में दिक्कत थी और न ही सीने में कोई खास दर्द. डॉक्टरों ने जब उससे उसकी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री पूछी तो उसने बताया कि आठ साल पहले उसका एक झगड़ा हुआ था जिसमें उसके चेहरे, पीठ, छाती और पेट पर कई जगह चाकू के वार किए गए थे. उस वक्त उसके जख्मों को सिल दिया गया था और वो पूरी तरह ठीक हो गया था. इसके बाद उसने अपनी जिंदगी सामान्य तरीके से जीना शुरू कर दिया.
एक्स-रे किया तो उड़े डॉक्टर्स के होश
लेकिन इस बार जब उसकी जांच हुई तो असली कारण सामने आया. डॉक्टरों ने एक्स-रे किया और देखा कि उसके सीने में एक धातु की वस्तु फंसी हुई है. दरअसल वो चाकू का ब्लेड था जो आठ साल पहले झगड़े के दौरान उसके दाहिने कंधे के पास सीने में घुस गया था. सबसे बड़ी हैरानी ये रही कि वो ब्लेड इतने सालों तक किसी बड़े अंग को नुकसान पहुंचाए बिना वहीं पड़ा रहा. ना उसे दिल को छुआ, ना फेफड़े को और ना ही किसी नाड़ी को. इस वजह से शख्स को कभी दर्द या तकलीफ महसूस नहीं हुई और किसी ने दोबारा जांच की जरूरत भी नहीं समझी.
सर्जरी कर निकाला चाकू
समस्या तब बढ़ी जब उस ब्लेड के आसपास धीरे-धीरे मवाद और मृत ऊतक जमा होने लगे. इसी वजह से निप्पल से मवाद निकलना शुरू हुआ. जब डॉक्टरों ने सच जाना तो उन्होंने तुरंत सर्जरी करने का फैसला किया. ऑपरेशन के दौरान बड़ी सावधानी से उस ब्लेड को बाहर निकाला गया. साथ ही आसपास के मृत ऊतक और जमा मवाद को भी साफ किया गया. इसके बाद मरीज को 24 घंटे के लिए आईसीयू में रखा गया और फिर 10 दिनों तक सामान्य वार्ड में निगरानी की गई. अच्छी बात ये रही कि मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है और फॉलो-अप में भी कोई समस्या सामने नहीं आई.
यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल...देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
चौंक गए यूजर्स
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह मामला वायरल हुआ तो इसे लाखों लोगों ने देखा और पढ़ा. यूजर्स ने इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दिए जो कि अब वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई गजब किस्मत लेकर पैदा हुआ है. एक और यूजर ने लिखा...जिसे खुदा बचाना चाहे तो उसे कौन मार सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...डॉक्टर समझदार थे जिन्होंने शख्स को प्यार से इलाज करते हुए बचा लिया. हैरानी की बात तो ये है कि वैज्ञानिक पत्रिका नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित इस केस स्टडी को दुनिया भर में पढ़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो