पिछले कुछ दिनों से प्लेन हादसों का दौर जारी है. अब अमेरिका से एक मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है. यहां एक उड़ते हवाई जहाज का पंख टूटकर गिर गया. लेकिन गनीमत ये रही कि ये फ्लाइट किसी भी अनहोनी का शिकार होने से बच गई.

दरअसल, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. आमतौर पर हम फ्लाइट्स को आसमान में सुरक्षित मानते हैं, लेकिन जब कोई हवाई जहाज का हिस्सा अचानक हवा में टूटकर नीचे गिर जाए, तो सोचिए क्या हो सकता है?

कुछ ऐसा ही हुआ डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के साथ, जब उसके पंख का एक हिस्सा आसमान से टूटकर नीचे गिरा और एक कार के बेहद पास आकर गिरा. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था.

यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो

उड़ान के दौरान टूटा हिस्सा

रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 2 जुलाई को उस वक्त घटी जब डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-2460 फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच से रवाना होकर अटलांटा जा रही थी. उड़ान के दौरान अचानक विमान के दाएं पंख का एक फ्लैप टूटकर नीचे गिर गया. यह टुकड़ा सीधा जमीन पर गिरा और पास से गुजर रही एक कार के करीब आकर गिरा. घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह टूटा हुआ फ्लैप साफ देखा जा सकता है.

क्या बोले एयरलाइंस और प्रशासन?

डेल्टा एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी है और वे इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि विमान को सुरक्षित तरीके से अटलांटा हवाई अड्डे पर उतार लिया गया. किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. एयरलाइंस का दावा है कि विमान की मरम्मत कर दी गई है और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, अमेरिकी एविएशन सेफ्टी एजेंसी (FAA) ने भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो