कभी-कभी देरी भी तोहफे जैसी लगती है. खासकर तब, जब उसे खूबसूरती से भर दिया जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी एहसास को जीता-जागता बना रहा है. दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट कुछ तकनीकी वजहों से लैंडिंग में आधे घंटे की देरी का शिकार हो गई, लेकिन इस वक्त को पायलट ने जिस अंदाज में यादगार बना दिया, उसने सभी यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. जहां लोग आमतौर पर फ्लाइट की देरी पर नाराज हो जाते हैं, वहीं इस बार लोगों ने तालियां बजाईं और वीडियो बनाकर तारीफों की बारिश कर दी.
रनवे पर ट्रैफिक की वजह से पायलट ने कराई वादियों की सैर
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली से लेह जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट लद्दाख एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रैफिक के चलते कुछ वक्त के लिए लैंड नहीं कर पा रही थी. इसी बीच पायलट की आवाज के साथ फ्लाइट में अनाउंसमेंट होता है "दोस्तों, अगले आधे घंटे हम आपको लद्दाख की बर्फ से ढकी वादियों की सैर कराएंगे." यह सुनते ही फ्लाइट में मौजूद यात्री पहले हैरान होते हैं, फिर उत्साहित. कैमरे ऑन हो जाते हैं, खिड़कियों की तरफ निगाहें टिक जाती हैं और दिलों में रोमांच भर जाता है.
ऊंचे पर्वत और बर्फ देख दीवाने हुए यात्री
पायलट प्लेन को लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों, घाटियों और ग्लेशियरों के ऊपर बेहद शांत और संतुलित अंदाज में उड़ाता है. बादलों के बीच से झांकती बर्फ की सफेद चादर, ऊंचे पर्वतों की चोटियां और नीले आसमान की गहराई. यह सब मिलकर यात्रियों के लिए किसी ड्रीम सीक्वेंस से कम नहीं था. कई यात्रियों ने कहा कि ये नजारा उनके जीवन का सबसे खूबसूरत फ्लाइट एक्सपीरियंस बन गया.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को kushal.stories नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है, मौज आ गई होगी. एक और यूजर ने लिखा...इस देरी के लिए तो मैं एक्स्ट्रा पे करने को भी तैयार हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....अब तक की सबसे खूबसूरत फ्लाइट थी ये.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो