सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल होते रहते हैं. कभी तस्वीरों में छिपे जानवरों को पहचानना होता है तो कभी रंगों और पैटर्न के खेल से आंखें धोखा खा जाती हैं. अब एक नई तस्वीर सामने आई है जिसने इंटरनेट पर लोगों का दिमाग चकरा दिया है. तस्वीर में काले और सफेद रंग का जाल सा बना हुआ है और उसके बीच में एक नंबर छिपा है.आप भी इसे देखिए और सॉल्व करने की कोशिश कीजिए. अच्छे अच्छे सूरमा इसे देख मैदान छोड़ भागे हैं.
तस्वीर में छिपे खुफिया नंबर को पहचानिए
पहली नजर में यह तस्वीर एक साधारण ग्रिड या जाली की तरह लगती है. लेकिन ध्यान से देखने पर इसमें एक नंबर लिखा नजर आता है. हालांकि इसकी डिजाइन इस तरह से बनाई गई है कि हर किसी के लिए इसे पहचान पाना आसान नहीं है. तस्वीर में मौजूद धुंधलेपन और पैटर्न की वजह से नंबर आंखों के सामने होने के बावजूद साफ दिखाई नहीं देता. दरअसल, इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन का मकसद ही यही होता है कि वह इंसान की ऑब्जर्वेशन पावर और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता की परीक्षा ले. जो लोग तेज नजर रखते हैं, वे तुरंत इसमें छिपा नंबर पहचान लेते हैं जबकि बाकी लोग बार-बार तस्वीर घूरते रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स ने लगा लिया पता, क्या आपको दिखा?
सोशल मीडिया पर लोग इसे हल करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको इसमें छिपा नंबर दिखा? अगर नहीं दिखा तो आइए आपको बताते हैं कि इसमें क्या छिपा है. इस तस्वीर को ध्यान से देखें तो इसमें छिपा हुआ N U M B E R "2" साफ नजर आने लगता है. हालांकि एक बार में इसे देखना मुश्किल है. कई लोग पहले अलग-अलग अंक पकड़ पाते हैं और बाद में पूरा नंबर दिखाई देता है. इंटरनेट यूजर्स ने इस तस्वीर को देखकर आसानी से जवाब दे दिया जबकि कुछ को मुश्किल का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स