सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. ये तस्वीर फिल्टर कॉफी की है. फिल्टर कॉफी की इस तस्वीर ने इंटरनेट यूजर्स को काफी कन्फ्यूज कर दिया है. पहली बार देखने पर कोई भी भ्रमित हो सकता है. ये फोटो एकदम असली जैसा दिख रहा है. पहली नजर में देखने से ऐसा लग रहा है कि टेबल पर एक स्टील के ग्लास में बिल्कुल ही गरमा-गरम कॉफी रखा है. फोटो देखने से ऐसा लग रहा है कि ये एकदम असली है. कॉफी से भाप निकलते हुए भी इसमें देखा जा सकता है. लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि ये कोई असली कॉफी या टेबल नहीं है. दरअसल ये एक पेंटिंग है.
इंटरनेट यूजर्स भी हो गए कन्फ्यूज
स्टील के ग्लास में परोसी जानी वाली फिल्टर कॉफी कई घरों में फेमस है. कई घरों में फेवरेट इस फिल्टर कॉफी को चेन्नई की एक कलाकार ने अपने हाथों से से आकार दिया है. ये पेंटिंग इंटरनेट यूजर्स को काफी भ्रमित कर रहा हैं. देखने में असली जैसा लगने वाला कॉफी फिल्टर एक पेंटिग है. जो देखने में बिल्कुल असली होने का अहसास करा रहा है. ज्यादार भारतीयों के घरों में चाय भी बहुत खास है. वहीं, देश में ऐसे काफी लोग हैं जो अपने दिन की शुरुआत करने के लिए एक अच्छा गर्म कप फिल्टर कॉफी पसंद करते हैं. इसलिए जब एक ट्विटर यूजर ने आई पेंटेड फिल्टर कॉफी हेडिंग से एक तस्वीर पोस्ट की तो ज्यादातर यूजर्स को लगा कि ये उनकी सुबह की कॉफी है.
फिल्टर कॉफी की तस्वीर वायरल
स्टील के ग्लास में परोसी जाने वाली फिल्टर कॉफी को करीब से निरीक्षण करने पर यूजर्स काफी चौंक गए. काफी ध्यान से देखने के बाद ही कोई इसे पेंटिंग बता पाएगा. कलाकार ने इसे इतनी शिद्दत से तस्वीर बनाई है कि ये एकदम असली जैसा ही लग रहा है. आर्टिस्ट की कलाकारी से यूजर्स हैरान हैं. टेबल पर अखबार के साथ कॉफी फिल्टर की पेंटिंग वास्तव में लोगों का दिल जीत रही है. लोग इस पेंटिग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
अनजाने में घोंसले के पास जा रही थी महिला, बत्तख ने अचानक किया हमला और फिर...