शादियों के सीजन ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. इनके रुझानों ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार पलों को लोग जमकर इंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ठंड के मौसम में बारात निकाल रहे बैंड बाजे वालों का दिमाग अचानक ऐसा गर्म हुआ कि वो एक दूसरे पर ही लात और घूंसे बरसाने लगे. वहां मौजूद लोगों ने जब ये नजारा देखा तो लोग वीडियो बनाने लगे, लेकिन उन्हें रोकने की हिम्मत किसी में नहीं थी. भिड़ंत और लात घूंसो की रफ्तार इतनी खतरनाक थी कि हाथ में पकड़ी लाइटें तक बैंड वालों ने जमीन पर पटक दी और फिर शुरु हुआ युद्ध.
सड़क पर निकल रही बारात में बैंड बाजे वालों के बीच जमकर चले लात घूंसे
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो ठंड के मौसम में दिमाग में चढ़ी गर्मी का जीता जागता उदाहरण है. इस वीडियो में एक बारात दिखाई गई है, जिसमें दूल्हा और बाराती आराम से आगे चल रहे हैं, लेकिन जरा पीछे तो देखिए क्या हो रहा है. यहां बारात के पीछे पीछे चल रहे बैंड वालों ने एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाना शुरू कर दिए. बारात की चमक में लात घूंसों का ऐसा एक्शन देखने को मिला की दूल्हे राजा से सभी का ध्यान हटकर बैंड बाजे वालों के बीच चल रहे युद्ध पर जा थमा. लोगों की नजरें बस इसी तलाश में थीं कि कब इस युद्ध पर विराम लगे और फिर से नजरे दूल्हे राजा की ओर जाए. लेकिन वहां तो लाइट कैमरा एक्शन हो गया और लात पे लात, घूंसे पर घूंसे बरसने शुरू हो गए.
दूल्हे से हटकर कैमरा बैंड बाजे वालों की तरफ घूमा!
वायरल वीडियो में नीली ड्रेस पहने बैंड बाजे वाले एक हाथ में लाइटें थामे हैं और एक हाथ में युद्ध का झंडा. दोनों तरफ से वार बराबर हो रहे हैं. कोई लातें मार रहा है तो कोई घूंसे चला रहा है. एक लात के बदले सूद समेत दो लातें मारी जा रही हैं, तो वहीं घूंसे भी मानों थोक के भाव जा रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर लोगों के हंसी का पात्र बना हुआ है और यूजर्स इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आग लगे बस्ती में, हम तो अपनी मस्ती में. एक और यूजर ने लिखा...बारात तो निकलती रहेगी, लात घूंसे नहीं रुकने चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हे भगवान, ये शादी के सावे और क्या क्या दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग