Female Health Worker Rides a Camel for Covid Vaccination: देश में कोरोना को लेकर सरकार और लोग दोनों ही संजीदा है. कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों ने एक बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी है. लोगों को कोरोना से बचाने व वैक्सीन लगाने के लिए देश के स्वास्थ्यकर्मी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य में लगे हुए हैं. हाल ही में एक स्वास्थ्यकर्मी के ऊंट पर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने राजस्थान की इस महिला स्वास्थ्यकर्मी की तस्वीरें शेयर की हैं.

ऊंट पर बैठकर बाड़मेर पहुंची महिला स्वास्थ्यकर्मीट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि राजस्थान के बाड़मेर के एक गांव में कोरोना का टीका लगाने के लिए एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ऊंट पर बैठकर पहुंची है. हर घर दस्तक अभियान के तहत लोगों का कोविड से बचाव कर रही हैं. लोगों को टीका लगा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने तस्वीरें शेयर करते हुए महिला स्वास्थ्यकर्मी के कार्य की तारीफ भी की. उन्होंने पोस्ट में लिखा- "संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा का संगम." महिला स्वास्थ्यकर्मी 'हर घर दस्तक' टीकाकरण अभियान के तहत गांव में गई थी. 

 

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं काम की सराहनासोशल मीडिया पर यह तस्वीर 24 दिसंबर को शेयर की गई थी. तस्वीरें शेयर होने के बाद से ही वायरल हैं. लोग महिला हेल्थ वर्कर के कार्य और काम के प्रति उनकी निष्ठा की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा'. वहीं दूसरे ने लिखा- 'असाधारण समर्पण, हेल्थ वर्कर को सलाम है'.