Chimpanzee Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों रोचक वीडियो के साथ ही इमोशनल वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जो अक्सर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचती नजर आती हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक मादा चिम्पैंजी अपने बच्चे के साथ खेलते नजर आ रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स का दिल पिघल गया है.

आमतौर पर यूजर्स को वाइल्ड लाइफ सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन हमें जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन दिनों चिड़ियाघर में अपने बाड़े के अंदर अपने बच्चे पर प्यार लुटा रही एक मादा चिम्पैंजी को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. ऐसे में हर कोई इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा जा रहा है.

बच्चे को दुलार करती दिखी मादा चिम्पैंजी

वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _indian_forest_02 नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक मादा चिम्पैंजी चिड़ियाघर के अंदर अपने बच्चे के साथ खेलती और उसे दुलार करते देखी जा रही है. इस दौरान वह बिल्कुल किसी इंसान की ही तरह बच्चे पर प्यार की बौछार करते दिख रही है. ऐसे में हर कोई इस वीडियो को काफी पसंद कर रहा है.

वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज

फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 19 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने प्यार भरे रिएक्शऩ कमेंट करते दिख रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'सच में मां आखिर मां ही होती है, कोई भी हो अपने बच्चे से प्यार ऐसे ही करेगी'. दूसरे यूजर का कहना है कि सोशल मीडिया पर देखी गई अब तक बेहतरीन वीडियो में से एक है.

यह भी पढ़ेंः Video: दूल्हे को खुशी खुशी हल्दी लगा रहा था शख्स, तभी नीचे गिरा और हो गई मौत...डरा देगा ये वीडियो