मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक ताकत है. जब बात अपने बच्चे की हिफाजत की हो, तो वो किसी भी हद तक जा सकती है, फिर चाहे सामने जंगल का राजा ही क्यों न हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस जज्बे और ममता की तस्वीर को ऐसे ढंग से पेश किया है कि जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया. ये वीडियो सिर्फ एक जानवर की बहादुरी नहीं, एक मां की उस भावना का सबूत है, जो अपने बच्चे के लिए मौत से भी भिड़ जाती है. वीडियो देखने के बाद आप भी इस मां के हौसले को सलाम करते नहीं थकेंगे.
अपने बच्चे के लिए बाघ से भिड़ गई मादा भालू
वीडियो किसी जंगल सफारी के दौरान शूट किया गया है, जहां एक बाघ अचानक एक भालू के बच्चे पर हमला करने के लिए झपट पड़ता है. लेकिन बाघ शायद ये भूल गया था कि वो एक बच्चे पर नहीं, एक मां के दिल पर वार कर रहा है. अगले ही पल, मादा भालू सामने आती है और अपने से कहीं ज्यादा ताकतवर बाघ से भिड़ जाती है. जंगल के खुले मैदान में ये टकराव किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. बाघ गुर्राता है, पंजे चलाता है, लेकिन मादा भालू अपने बच्चे को उसके पंजों से बचाने के लिए जान की बाजी लगा देती है. उसकी दहाड़, उसके हमले और उसका जुनून इतना ताकतवर था कि आखिरकार बाघ को पीछे हटना पड़ता है और वो वहां से भाग खड़ा होता है.
पीछा किया और टूट पड़ी बाघ पर
इस पूरे घटनाक्रम को जंगल सफारी पर गए पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे मादा भालू पहले बच्चे को पीछे करती है और फिर बाघ पर टूट पड़ती है. वीडियो के बैकग्राउंड में पर्यटकों की चीख-पुकार और हैरानी भी सुनाई देती है. जैसे ही बाघ वहां से भागता है, वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर इस मां की बहादुरी को सलाम करते हैं.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मां तो मां होती है, हर किसी के बस की बात नहीं है अपनी जान की बाजी लगाना. एक और यूजर ने लिखा....मां चाहे इंसान हो या जानवर, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाप रे, बाघ से भिड़ गई, गजब है.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो