इन दिनों लोगों के बीच वाइल्ड लाइफ का क्रेज तेजी से बढ़ता दिख रहा है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो को तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. यूजर्स को वाइल्ड लाइफ हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करती रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ वीडियो को यूजर्स काफी पसंद करते हैं.

Continues below advertisement

जंगली जानवरों को देखना और उन्हें खाना खिलाना हर कोई चाहता है. ऐसे में उनके पास जाना कभी-कभी काफी खतरनाक हो सकता है. साधारण से दिखने वाले शाकाहारी वन्य जीव भी आम इंसान की जिंदगी पर भारी पड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने माता पिता के सामने बाड़े में खड़े जिराफ को खिलाने के लिए सामने आता है. जिसके बाद जिराफ बच्चे का दिया खाना, खाने के लिए अपनी गर्दन झुकाता है और उसे अपने मुंह में पकड़ कर तेजी से ऊपर उठाने लगता है. ऐसा होने से पर वह बच्चा हवा में ऊपर की ओर जाने लगता है.

जिसे देख बच्चे के माता-पिता घबरा जाते हैं और अपने बच्चे को जोर से पकड़ लेते हैं. इस बीच जिराफ की पकड़ ढीली पड़ जाती है और बच्चा सुरक्षित बच जाता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और हजारों की तादाद में यूजर्स इसे लाइक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःTrending News: दीवार बनाने के लिए कर दिया ऐसा 'जुगाड़', नज़ारा देखकर हर कोई हो रहा हैरान

Watch: अजनबी ने की कार में ग्रॉसरी रखने में मदद तो रो पड़ी महिला, इस वीडियो में ऐसा क्या है?