Trending Video: बेंगलुरु से एक अजीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां व्यस्त सड़क पर किए गए व्हीलिंग स्टंट से नाराज होकर, लोगों ने बेंगलुरु के नेलमंगला फ्लाईओवर से स्कूटर फेंक दिए. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वहां से गुजरने वाले लोग कई दिनों से वहां स्टंट करने आने वाले छपरियों के ग्रुप से परेशान थे. ऐसे में यह परेशानी इस हद तक बढ़ गई कि लोगों को स्टंटबाजों के स्कूटर फ्लाईओवर से नीचे फेंकने पड़ गए. इस अमल से नाराज लोग स्कूटर फेंकने में लिप्त यात्रीयों के खिलाफ एफआईआर किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं.

Continues below advertisement

स्टंट से तंग आकर फेंक दिए स्कूटर

वीडियो में लोगों के एक ग्रुप को फ्लाईओवर से दो स्कूटर फेंकते हुए दिखाया गया है. वीडियो को सड़क पर खड़े दर्शकों ने कैद किया. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया...नेलमंगला में सार्वजनिक रोष तब भड़क उठा जब सवारों को खतरनाक व्हील स्टंट करते हुए देखने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने दो स्कूटरों को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. बेंगलुरु में यह बवाल दिखाता है कि लोग सड़कों पर लापरवाह व्यवहार से कितने तंग आ चुके हैं!

देखें वीडियो

Continues below advertisement

जिस वक्त स्कूटर फेंके, नीचे से गुजर रहा खा ट्रैफिक

आपको बताते चलें कि कुछ छपरी और स्टंटबाज लोग नेलमंगला फ्लाइओवर पर व्हील स्टंट किया करते थे, जिसमें स्कूटर या फिर बाइक के अगले पहिए को ऊंचा उठाकर तेज रफ्तार में दौड़ाया जाता है. इसे लेकर लोगों में कई दिनों से रोष था जो कि अब स्कूटर फ्लाईओवर से नीचे फेंक कर शांत हो चुका है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग फ्लाईओवर से नीचे की ओर स्कूटर को फेंक रहे हैं, हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन जब स्कूटर को नीचे फेंका जा रहा था तब वहां से कई लोग आ जा रहे थे.

फेंकने से अच्छा था वहीं जला देते

वीडियो को @bawalhoterhenge नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पुलिस का इसमें कोई रोल नहीं है, वह सिर्फ लोगों से जुर्माने के नाम पर पैसे वसूल कर रही है. एक और यूजर ने लिखा...इन छपरियों ने हर तरफ आतंक मचाया हुआ है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...स्कूटर को नीचे फेंकने से अच्छा था इसे जला दिया जाता.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के मौके पर भाई बहन में छिड़ा कोल्ड वॉर, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी