Papa Beti Viral Video: माता-पिता अपने बच्चों को दुनिया की हर खुशी देना चाहते हैं. वो जो कुछ भी बच्चों की लिए करते हैं वो कभी किसी से नहीं जताते हैं. खासकर एक पिता, बच्चों के प्रति अपने प्यार को कभी बोलकर नहीं बता पाते हैं. एक पिता का प्यार, उनकी देखभाल, चिंताओं और डांट में साफ झलकती है. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस बात को बहुत ही आसानी से समझा जा सकता है.

अपनी बेटी को स्टेशन छोड़ने आए एक पिता का वीडियो, उनकी बेटी ने बिना उन्हें बताए बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है जो अब लोगों के बीच वायरल हो रहा है. माता पिता अपने बच्चों निस्वार्थ भाव से प्यार करते हैं, जिसे वो कभी जताते नहीं है. बच्चे भी इस बात को कभी-कभी अनदेखा कर देते हैं, जबकि इस प्यार और देखभाल को, उन्हें भी समझने की जरूरत होती है. एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर ने अपने पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को बताया कि निस्वार्थ प्यार क्या होता है.

वीडियो देखिए:

वायरल है पिता का ये वीडियो

इंस्टाग्राम यूजर श्रीलक्ष्मी ने हाल ही में ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें उनके पिता को उन्हें रेलवे स्टेशन अपनी बेटी को ट्रेन तक सी ऑफ करते हुए देखा गया है. वीडियो पर दिए टेक्स्ट में बताया गया है कि पिता आपको बचपन में स्कूल छोड़ने जाते होंगे. बड़े होने पर भी अगर आप यात्रा करते हैं तो वो आपको स्टेशन या एयरपोर्ट तक छोड़ने भी आते हैं. ये सभी पिता अपने बच्चों के लिए करते हैं जो उनके प्रेम और देखभाल को दिखाता है. इस वीडियो को लोग आसानी से खुद से रिलेट कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये भी पढ़ें: पोते को देखकर इतना खुश हुए दादाजी कि छड़ी फेंककर गले लगाने दौड़ पड़े