Father Daughter Dance Video: आपने शादियों में अक्सर कई जोड़ियों को डांस करते देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुई बाप-बेटी की जोड़ी ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया है. इस जोड़ी (Father-Daughter Duo) का कोई जवाब नहीं है. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप अनीशा नाम की लड़की को अपने पापा के साथ पहले जस्टिन बीबर और फिर नोरा फतेही के साकी-साकी (Saki-Saki) गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देख सकते हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो ने धूम मचा दी है. वहीं, अनीशा से ज्यादा लोग उनके पापा के लिए सीटियां बजा रहे हैं.
अनीशा ने अपनी शादी के दौरान किए जाने वाले बाप-बेटी के डांस के लिए अपने पापा को खुद डांस सिखाया है. अनीशा कोरियोग्राफर हैं इसलिए इतना परफेक्ट डांस करती दिख रही हैं, फिर भी लाइमलाइट अनीशा के पापा ने ले ली है. अंकल के साकी-सकी पर हुक स्टेप (Hook Step) और इन मूव्स को देखकर खुद नोरा भी तालियां बजाती नहीं थकेंगी.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो का वायरल हुआ हिस्सा कुछ मिनटों का है, लेकिन साथ में अनीशा और उनके पापा और भी कई गानों पर डांस करते नजर आए थे. इस वीडियो में दोनों को बॉलरूम डांस करते देखा जा सकता है. किसने सोचा था कि अनीशा के पापा अपने इस अंदाज और डांस मूव्स से सभी का दिल ही नहीं जीतेंगे बल्कि वाहवाही भी बटोर लेंगे.
वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर anishakula नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 5 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ गई है. एक यूजर ने लिखा, ‘बाप-बेटी की ये जोड़ी तो सुपरहिट है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा. ‘ये कितना सुंदर है, मुझे तो रोना आ गया.’
ये भी पढे़ं- Watch: पानी में तैरता है ये खास बास्केटबॉल कोर्ट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
ये भी पढे़ं- Viral Video: महिला ने बारात में जबरदस्त डांस कर उड़ाया गरदा! लोग बोले- वाह आंटी