Jugaad Viral Video: वर्तमान समय में दुनिया तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रही है. फिर भी हमें अपना पेट भरने के लिए किसान की ओर देखना पड़ता है. ऐसे में लगातार बढ़ रही जनसंख्या के लिए उत्पादन कर पाना भी किसानों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. किसानों को खेतों में काफी कड़ी मेहनत करके अनाज उगाना पड़ता है. जिसमें काफी मेहनत लगती हैं. वहीं इस काम को आसान करने के लिए बड़ी मशीनरी का इस्तेमाल कर पाना काफी खर्चीला होता है. जिसका खर्च छोटे किसान नहीं उठा पाते हैं.

ऐसे में गरीब होने के बाद भी कुछ किसान अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए क्रिएटिव अंदाज में मेहनत भरे काम को आसानी से करते नजर आते हैं. इन दिनों गेंहू की कटाई का समय है. ऐसे में देशभर के किसानों को खेतों में मशीनों और हाथों से काफी मेहनत करते देखा जा रहा है. इसी बीच एक किसान ऐसा भी है जो अपने दिमाग का इस्तेमाल कर बड़ी ही आसानी से इसे करते नजर आ रहा है. 

जुगाड़ से हो रही गेंहू की कटाई

वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर किसानों को इस जुगाड़ तकनीक को अपनाने की बात कही जा रही है. वीडियो को @TansuYegen नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक किसान पारंपरिक खेती करते हुए गेंहू की कटाई के वक्त जुगाड़ लगाकर एक खास यंत्र को चलाकर एक ही झटके में काटते नजर आ रहा है. जिससे वह खुद अकेले ही कई मजदूरों का काम आसानी से करते देखा जा रहा है.

वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज

फिलहाल सभी का ध्यान खींच रहा यह वीडियो किसानों को हार्वेस्टिंग के लिए नए जुगाड़ यंत्र का आइडिया दे रहा है. जिसे अपनाकर हर कोई बड़ी ही आसानी से फसल की कटाई को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 मिलियन तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स ने जुगाड़ तकनीक से कटाई कर रहे किसान की क्रिएटिविटी की सराहना की है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस कर्मी ने गिटार बजाते हुए गाया गाना, जिसने वीडियो देखा वो ही शेयर कर रहा है...