12th Floor exercise viral video: दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक और हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बहुमंजिला इमारत के 12वीं फ्लोर की बालकनी में खड़ा होकर एक शख्स एक्सरसाइज करता हुआ नजर आ रहा है. यह बिल्डिंग फरीदाबाद सेक्टर 82 के ग्रैंडूयरा सोसाइटी की है, जिसके 12वें फ्लोर पर एक शख्स बेहद ही हैरतअंगेज तरीके से स्टंट करते हुए एक्सरसाइज कर रहा है. इस घटना का किसी शख्स ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. हालांकि युवक के परिजनों ने यह मामला सामने आने के बाद माफी मांगी है. 


इस वीडियो को देखकर हर कोई अपने दांतो तले उंगली दबा रहा है. सब यह देखकर हैरान हैं कि किस तरीके से यह शख्स बालकनी में लटककर एक्सरसाइज कर रहा है. शख्स की पत्नी के मुताबिक उसका पति मेंटली चैलेंज्ड है, जिसके बाद महिला ने सोसाइटी की आरडब्ल्यूए से लिखित में माफी मांग ली है और ऐसा दोबारा नहीं करने का आश्वासन दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं की  गई है. 





पहले एक महिला का मामला आया था सामने


इससे पहले फरीदाबाद कि फ्लोरिडा सोसाइटी से इसी प्रकार का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया था, जहां पर बिल्डिंग के नौवीं फ्लोर से एक महिला अपने बेटे को साड़ी के सहारे नीचे वाले फ्लोर पर उतारती हुई नजर आई थी. फिर उसी साड़ी के सहारे महिला का बेटा बालकनी से उस फ्लोर पर आता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो गया कि कैसे एक महिला अपने बेटे को इस तरीके से इतने बड़े खतरे में डाल रही है. यह वीडियो भी किसी ने शूट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया था.


यह भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri Case: चार महीने बाद जेल से बाहर आए आशीष मिश्रा, पिछले हफ्ते मिली थी ज़मानत


Sanjay Raut का आरोप- BJP गिराना चाहती है Maharashtra सरकार, राष्ट्रपति शासन लगाने की दी धमकी