लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद शुरू हुए युद्ध में रूस ने यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचाया है. जिसके बाद फिलहाल अब यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता शुरू हो गई है. दोनों देशों के प्रतिनिधि बेलारूस की सीमा पर बातचीत के लिए जमा हुए हैं. वहीं दुनियाभर में लोग दोनों देशों के बीच हो रही जंग को खत्म करने के लिए अपील करते देखे गए हैं.

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक रूसी टेनिस प्लेयर एंड्रे रूब्लेव को यूक्रेन पर हो रहे हमले को रोकने की अपील करते हुए देखा गया था. जिसमें उन्हें कैमरे के लेंस पर नो वॉर प्लीज (No War Please)... लिखते देखा गया था. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर यूक्रेन के स्ट्राइकर रोमन यारेमचुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. 

वीडियो में यूक्रेन के स्ट्राइकर रोमन यारेमचुक को विटोरिया एससी के खिलाफ लीग मैच के दौरान अपने देश के समर्थन में बेनफिका के फैंस से समर्थन मिलते देखा गया है. हालांकि वह टीम के प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, लेकिन खेल के 62 वें मिनट में एक सेप्टिट्यूट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए और उन्हें कप्तान का आर्मबैंड भी दिया गया. जिसके बाद बेनफिका के फैंस ने यूक्रेन के समर्थन में उनकी सराहना की. 

यूक्रेन के स्ट्राइकर रोमन यारेमचुक को फुटबॉल पिच में प्रवेश करते समय डिफेंडर जान वर्टोंघेन ने कप्तान का आर्मबैंड सौंपा था. जिसके बाद मैदान पर उन्हें काफी इमोशनल होते हुए भी देखा गया. जिस पर पूरे स्टेडियम ने उनकी सराहना की और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. बता दें कि यूक्रेन को यूरोप के कई फुटबॉल देशों से समर्थन मिला है और इंग्लैंड ने रूस के खिलाफ अपने सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के बहिष्कार की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ेंः10 साल पहले खो गया था पत्नी का आईफोन, अब टॉयलेट में मिला, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी

दुनिया में है एक ऐसा परिवार, 2.7 करोड़ लोग हैं सदस्य! वैज्ञानिकों ने किया हैरान करने वाला दावा