Amazing Viral Video: दुनियाभर में हर शख्स का एक ही सपना होता है कि वह अपने सपनों के घर को बना कर उसमें रह सके. जिसके लिए हर कोई काफी मेहनत भी करते नजर आता है. फिलहाल घर बनाना काफी खर्चीला है, जिसमें अक्सर काफी ज्यादा समय लग जाता है. नींव से लेकर दीवार और फिर छत को बनाने में आमतौर पर 4 से 5 महीने का समय लग ही जाता है. 

ऐसे में वर्तमान समय में तेजी से बदल रही दुनिया ने इसका भी एक जुगाड़ खोज निकाला है. कुछ कंपनियां लगातार इन्नोवेटिव आइडिया पर काम कर रही हैं. जो अब किसी शख्स के लिए उसके सपनों का महल मिनटों में तैयार करके बना दे रही हैं. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. हाल ही में देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी इस इनोवेशन से काफी प्रभावित नजर आए हैं.

मिनटों में बनकर तैयार हुआ घर

दरअसल आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कुछ लोगों को बॉक्स को अनफोल्ड करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह लोग जैसे-जैसे बॉक्स को खोलते नजर आते हैं, वैसे-वैसे उनके सामने एक शानदार घर अपना आकार लेने लगता है. जिसे देख हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया है. मिनटों में बनकर तैयार हो रहे इस घर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

वीडियो को मिले 64 लाख व्यूज

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 64 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस इन्नोवेटिव आइडिया को काफी सराहा है. फिलहाल विदेशों में इस तरह से मकान बनाए जाना काफी आम बात है. आनंद महिंद्रा ने कैप्शन देते हुए बताया कि 40 लाख रुपये में 1 रूम सेट बनाना भारत में काफी काम का आइडिया हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः 'कोई दिवाना कहता है' की धुन पर नाचे तंजानिया के लोग