शादी एक ऐसा पल होता है जहां हंसी, आंसू और जज्बातों का मेल होता है. लेकिन जब जज्बातों की लहर कुछ ज्यादा ही तेज हो जाए और माहौल ऐसा बन जाए कि लगे कोई अपहरण हो रहा है तो नजारा सोशल मीडिया पर वायरल होना तय है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो विदाई के दौरान का है, लेकिन ये किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता. दुल्हन की चीख, रोना और दो लोगों के जरिए उसे जबरन कार में ठूंसना, ये सब देख लोग हैरान रह गए. अब इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है और लोग कह रहे हैं कि ये विदाई थी या किडनैपिंग?
दुल्हन को सामान की तरह कार में ठूंसते दिखे घरवाले
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के बाद विदाई का समय है. घर के बाहर सजी-धजी कार खड़ी है, रिश्तेदार और परिवारजन विदाई की तैयारी में हैं. माहौल भावुक है, लेकिन फिर जो होता है, वो देखने वालों की सांसें थमा देता है. दुल्हन जमीन पर खड़ी होकर रो रही है, साफ-साफ कहती है "मुझे नहीं जाना!" उसकी आवाज में दर्द और डर दोनों झलकते हैं. तभी दो युवक जो शायद परिवार के सदस्य या दोस्त हैं, दुल्हन के पास आते हैं और उसे जबरन गोद में उठाने की कोशिश करते हैं. दुल्हन विरोध करती है, हाथ-पांव मारती है, चीखती है. लेकिन दोनों उसे उठाकर कार की तरफ ले जाते हैं और जबरदस्ती कार में डालने की कोशिश करते हैं. वो उसे इस तरह से ठूंसते हैं जैसे कोई सामान कार में भर रहे हों. आखिरकार वो किसी तरह कार का दरवाजा बंद कर ही देते हैं.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो...गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
हैरान हो यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो इतना हैरान करने वाला है कि देखने वालों को यकीन ही नहीं हो रहा कि ये किसी की विदाई का सीन है. यूजर्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं .."शादी थी या किडनैपिंग?" एक यूजर ने लिखा...“शादी के नाम पर इतना जबरदस्ती? ये तो भावनात्मक अत्याचार है.” दूसरे ने कहा...“दुल्हन को इज्जत के साथ विदा करो, जबरन नहीं.” वहीं कुछ लोगों ने इसे "ड्रामा" बताया और कहा “हो सकता है दुल्हन का अपने मायके से अलग होने का दर्द हो, लेकिन ऐसा सीन सबके सामने बनाना भी ठीक नहीं.” वीडियो को prajapati.singar नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ...