Cat Viral Video: इन दिनों ज्यादातर लोगों को अपने घरों में पालतू जानवरों (Pet Animals) को पालते देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपने पालतू जानवरों के साथ खेलते और क्वालिटी टाइम बिताते देखे जाते हैं. कुछ लोगों को अपने पालतू जानवरों की हरकतों को कैमरे पर रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते देखा जाता है. जिनमें से कुछ वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं तो वहीं कुछ को देख काफी हैरानी होती है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक शरारती बिल्ली को देखा जा रहा है. बिल्लियों को कुत्ते की ही तरह घर में पालतू जानवरों की तरह पाला जाता है. यह अक्सर अपने मालिक के साथ खेलती और शरारत करती नजर आती हैं. सामने आए वीडियो में बिल्ली को घर में ऊंचाई से गिरते देखा जा रहा है. जिसके कारण उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
ऊंचाई से गिरी बिल्ली
वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक बिल्ली को अपने मालिक के घर के अंदर उछलकूद करते और फुल स्पीड में भागते देखा जा रहा है. इसी दौरान बिल्ली घर की रेलिंग पर चढ़ जाती है, जहां पर वह अचानक ही बैलेंस खो देती है और काफी ऊंचाई से नीचे गिर जाती है. इसके बाद बिल्ली को वीडियो में जमीन पर गिरते ही फिर से भागते देखा जा रहा है.
वीडियो देख होगी हैरानी
आमतौर पर बिल्ली (Cat) किसी भी ऊंचाई की जगह से गिरने पर अपने शरीर को हवा में ही सिकोड़ते हुए अपने पंजे के ऊपर जमीन पर गिरती है, इसके कारण उसे काफी कम चोट लगती है. वीडियो में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. बिल्ली ऊंचाई से गिरने के बावजूद जमीन पर आते ही फिर से भाग खड़ी होती है. जिसे देख यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है.
इसे भी पढ़ेंःVideo: शख्स ने बुझाई नन्ही गिलहरी की प्यास, बोतल से पिलाया पानी
Funny Video: सुपरमार्केट में घुसा भूखा भालू, प्यारे चोर ने चुराई कैंडी और चिप्स