UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लगातार हो रही बारिश और बढ़ती गंगा की धारा के कारण गलियों में पानी भर गया है. घरों, दुकानों और सड़कों पर पानी का सैलाब देखने को मिल रहा है. लोगों को रोजमर्रा की ज़िंदगी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
बाढ़ में जुगाड़ से खुला ठेका
इन्हीं मुश्किल हालातों के बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो वाराणसी के ही एक इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक नाव से एक शराब की दुकान पर पहुंचते हैं. दुकान पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है, लेकिन ठेका ‘जुगाड़’ से खुला हुआ है.
वीडियो में एक व्यक्ति मजाक में कहता सुनाई देता है "सब डूब गया, लेकिन ठेका नहीं डूबा!" साथ ही युवक कह रहा है कि सारा बनारस डूब गया है लेकिन ठेका बचा है. युवक पानी के बीच नाव से आकर शराब खरीदते हैं और मस्ती में नारेबाजी भी करते हैं.
प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल
इस घटना ने जहां लोगों को हंसी का मौका दिया, वहीं प्रशासन की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. वाराणसी जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक शहर में, जहां हर साल बाढ़ की आशंका रहती है, वहां जलनिकासी और राहत व्यवस्था इतनी कमजोर क्यों है कि लोग नाव से शराब खरीदने को मजबूर हो गए? बाढ़ की वजह से कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Video: स्कूल में बच्चे के ऊपर छत से गिरा प्लास्टर, सिर में लगी भयंकर चोट, सामने आया हादसे का वीडियो