Snake Viral Video: मां वो शक्ति है जिसके आगे सब नाकाम है. एक मां ही होती है जो अपने बच्चों की खातिर दुनिया से लड़ जाती है, लेकिन अपने बच्चे पर एक आंच तक नहीं आने देती. फिर चाहे वो मां कोई इंसान हो या पक्षी, वो अपने बच्चे की खातिर मौत से भी लड़ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मां की शक्ति साफ दिख रही है. यह वीडियो एक मुर्गी और उसके चूजों से जुड़ा हुआ है. जिसमें मुर्गी अपने बच्चों के साथ आराम से बैठी है कि तभी उसे खतरे का आभास होता है.
अचानक सामने आया किंग कोबरा
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मुर्गी चूजों के पास ही थी कि अचानक खतरनाक किंग कोबरा उसके सामने आ जाता है. करीब दो मिनट का वीडियो देखकर ही मालूम होता है कि सांप उसके चूजों का शिकार करने आया है. खतरनाक शिकारी को अपने पास आता देख मुर्गी भी अपने बच्चों की खातिर चट्टान की तरह वहीं खड़ी रहती है और जैसे ही कोबरा चूजों के करीब पहुंचता है मुर्गी तुरंत हमला कर देती है. जिस कारण सांप उसके किसी भी चूजे को मुंह का निवाला नहीं बना पाता. यह मुर्गी एक के बाद एक सांप को कई चोंच और पंजे मारती है, और अपने सभी चूजों को सुरक्षित निकालने के बाद ही वहां से जाती है.
आप भी देखिए यह वीडियो -
तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
चूजों की खातिर खतरनाक किंग कोबरा भिड़ने वाली इस मुर्गी मां का वीडियो अभी तक करीब 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो को यूट्यूब पर WILD COBRA नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंगWatch: पहले गुस्सा फिर प्यार, अजब गजब है इस तोते का अंदाज, आप भी देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान