ऑफिस लाइफ में छुट्टी मांगने के बहाने हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी पेट खराब, कभी बुखार, तो कभी गांव में शादी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ईमेल ने छुट्टी मांगने के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार कर्मचारी ने कोई बहाना नहीं बनाया, न बीमारी का रोना रोया और न ही पारिवारिक मजबूरी गिनाई. उसने अपने बॉस को बिल्कुल साफ, सीधे और ईमानदार शब्दों में छुट्टी का कारण बता दिया. यही ईमानदारी अब इंटरनेट पर लोगों को हंसा रही है और यह मेल तेजी से वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

मेल में इतना सच कौन लिखता है भाई

वायरल हो रही तस्वीर में एक ईमेल दिखाई दे रहा है, जिसका सब्जेक्ट है Leave Request for 16th December. मेल में कर्मचारी अपने बॉस को Hi Sir लिखकर शुरुआत करता है और फिर छुट्टी की वजह बताता है. कर्मचारी लिखता है कि वह 16 दिसंबर को छुट्टी लेना चाहता है क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड 17 दिसंबर को अपने घर उत्तराखंड जा रही है और जनवरी की शुरुआत तक वापस नहीं आएगी. ऐसे में वह उसके जाने से पहले पूरा दिन उसके साथ बिताना चाहता है.

Continues below advertisement

एक दम शालीन तरीके से खत्म कर दी अपनी बात

मेल में आगे लिखा है कि अगर यह संभव हो तो कृपया उसे छुट्टी दे दी जाए. अंत में कर्मचारी ने शालीन तरीके से Regards लिखकर मेल खत्म कर दी है. इस मेल में न कोई डर है, न कोई घुमा फिराकर बात, बल्कि सीधी और साफ बात कही गई है. यही वजह है कि यह ईमेल अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. अब इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि भाई इतना सच भी नहीं बोलना था.

यह भी पढ़ें: ऐसी औलाद से डर लगता है... पैर पहुंचते नहीं, लेकिन सड़क पर बाइक लेकर निकल गया छोरा; वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा

बॉस ने अप्रूव की लीव, बोला प्यार को मना कैसे कर सकते हैं

मेल वायरल होने के बाद बॉस का जवाब भी सामने आ गया और उसने इंटरनेट का दिल जीत लिया. बॉस ने लिखा कि एक दशक पहले ऐसी छुट्टी अचानक सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर आई बीमार पड़ने वाली मेल बनकर आती, लेकिन आज यह पहले से साफ और ईमानदार तरीके से भेजी गई है. उन्होंने कहा कि वक्त बदल रहा है और उन्हें यह नया वर्जन ज्यादा पसंद है.

आखिर प्यार को मना भी कैसे किया जा सकता है. इतना लिखते हुए बॉस ने आखिर में साफ शब्दों में Leave approved लिख दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ऐसे बॉस हर ऑफिस में होने चाहिए.

यह भी पढ़ें: 15000 फीट पर मौत से मुकाबला, प्लेन से उलझा पैराशूट और हवा में झूलता रहा स्काईडाइवर; वीडियो वायरल