Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले वह ट्विटर के साथ अपनी डील और फिर उसके अधर में लटकने को लेकर चर्चा में रहे. इसी बीच एक प्राइवेट जेट की फ्लाइट अटेंडेंट ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया है. इसके बाद अब एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस कारण उनका यह ट्वीट काफी ट्रोल किया जा रहा है.

एलन मस्क ने ट्विटर का सहारा लेते हुए हाल ही में एक नौकरी के लिए विज्ञापन का पोस्ट किया है. इस पर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट में कहा है कि उनकी कार कंपनी टेस्ला एक हार्डकोर मुकदमेबाजी विभाग बनाने की तैयारी में है, जो उनके किसी भी मुकदमे को सीधे शुरू करने एक्जिक्यूट करने में सक्षम होगी.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'टेस्ला एक हार्डकोर लिटिगेशन डिपार्टमेंट का निर्माण कर रहा है. जहां हम सीधे मुकदमों को शुरू करते हैं और एक्जिक्यूट करते हैं. टीम सीधे मुझे रिपोर्ट करेगी. प्लीज 3 से 5 बुलेट प्वाइंट भेजें जो आपकी असाधारण क्षमता के प्रमाण के बारे में बताते हों.' 

साथ ही उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि 'वह इस बात के लिए प्रतिबद्ध होंगे की अपने खिलाफ न्यायसंगत मामले में कभी भी जीत की तलाश नहीं करेंगे. भले ही हम शायद जीत जाएं और हम कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और हमारे खिलाफ एक अन्यायपूर्ण मामला नहीं सुलझाएंगे, भले ही हम हार जाएं.'

फिलहाल इसे लेकर वह तेजी से ट्रोल हो रहे हैं. उनके किए गए ट्वीट पर कई यूजर्स लगातार कमेंट कर उनके साथ मसखरी कर रहे हैं. कुछ ने कहा कि वह बिजनेस स्कूल गए हैं और इसके साथ ही वह गंजे हो रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि उसने एक बार 69 बियन पी ली थी जिसके साथ ही उसे कानून का ज्ञान है. वहीं कई अन्य यूजर्स लगातार एलन मस्क को ट्रोल करते नजर आए.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: पिता घर लेकर आया साइकिल, बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, आईएएस ने शेयर कर लिखा- मानो मर्सिडीज मिल गई हो

Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग