Trending Hathi Ka Video: हाथी देखने में जितने विशाल और बलशाली होते हैं, मन के ये उतने ही कोमल भी होते हैं. ये किसी को तब तक नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, जब तक इन्हें छेड़ा न जाए. कभी-कभी भूख से बिलख रहा हाथी भी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. असम के रोंगजुली में लोगों के एक समूह को 29 नवम्बर शाम को एक हाथी ने खदेड़ लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये हाथी, भोजन और आश्रय की तलाश में आए थे और इन हाथियों ने पास के जंगल क्षेत्र से रिहायशी इलाके में अपना रास्ता बना लिया था. इतना ही नहीं, इन सभी हाथियों ने धान की फसल को थोड़ा नुकसान भी पहुंचाया है. इसके बाद एक हाथी, इन लोगों को दौड़ा लेता जोसभी हाथियों को यहां से भगाने में लगे हुए थे.

वीडियो देखिए:

हाथी ने लोगों को दौड़ाया

वीडियो में आपने देखा कि कुछ स्थानीय लोग, हाथियों के झुंड को रिहायशी इलाके में घुसने पर वापस जंगल की ओर खदेड़ रहे थे, तभी उनमें से एक हाथी, लोगों को दौड़ा लेता है और उनके पीछे भागता वीडियो में नजर आता है. हालांकि, ये हाथी बस इन लोगों को डराना चाह रहा था, इसलिए बिना किसी को नुकसान पंहुचाए, तुरंत वापस भी हो लेता है, .  

खुद वापस जंगल चले गए हाथी

ऐसा बताया जा रहा है कि इसके बाद हाथियों का झुंड खुद ब खुद मैदान छोड़कर वापस जंगल की ओर चला गया. एक वन अधिकारी ने सूचना दी कि इससे पहले असम के गोलपारा जिले में एक जंगली हाथी मृत पाया गया था. पुलिस के अनुसार, जब असम जिले के लखीपुर वन परिक्षेत्र के तहत जॉयरामकुची क्षेत्र में एक धान के खेत में एक हाथी के शव को यहां के स्थानीय लोगों ने तो उन्होंने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी थी.

ये भी पढ़ें:

लुका-छुपी का खेल खेलते नन्हे पक्षी को एक नहीं दस बार देखेंगे आप