सोशल मीडिया पर ऐसी कई ऐसे वीडियो हैं, जो काफी वायरल होते रहते हैं. इन्हीं में से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनमें कई सारे लोग क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं, लेकिन कभी आपने जानवरों को क्रिकेट खेलते देखा है? ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक हाथी बाकी लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जैसा कि वीडियो में देखा जा रहा है, एक आदमी हाथी की तरफ गेंद फेकता है, तभी हाथी अपनी सूंड में फसी लकड़ी की मदद से शॉर्ट मारता है. वीडियो की शुरुआत में हाथी बल्ला पकड़े हुए एक खेत के किनारे खड़ा हुआ होता है. तभी एक आदमी गेंदबाजी करते हुए गेंद को फेंकता है और हाथी बिना कोई चूक किए शॉर्ट लेता है. इस वीडियो में हाथी के आसपास कई सारे लोग फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

reddit पर शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को r/Kerala नाम के यूजर ने reddit पर शेयर किया है. वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा लाइक और 160 से ज्यादा कमेंट आए हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. कैप्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो केरल की किसी जगह का है. लोग इस वीडियो को देखकर अपनी राय साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- "यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बचा सकता है".

यूजर ने किए कमेंट

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि- "ऋषभ पंत से बेहतर तकनीक" वहीं एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- "एलीफेंट प्रीमियर लीग शुरू करने का समय आ गया है". ऐसी ही कई सारी कमेंट लोग कर अपनी राय शेयर कर रहे हैं, हाथी के इस अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई उसका दीवाना हो गया है. हालांकि लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 

यह भी पढ़ें- Viral Car Video: कार ने किया ग्रैविटी को चैलेंज, इस तरह चल​ती दिखी अजीबोगरीब गाड़ी- यूजर्स बोले