Trending Elephant Plucking Jackfruit: अपने पसंदीदा फल को पेड़ों से तोड़ना, एक अलग ही अनुभव होता है. जानवर (Animal) भी स्वादिष्ट फल को हथियाने और उसका आनंद लेने की पूरी कोशिश करते हैं. एक पेड़ की शाखा से कटहल (Jackfruit) को हथियाने के लिए एक हाथी (Elephant) के लगातार प्रयासों ने ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत लिया है.
क्लिप में हाथी को अपनी सूढ़ (Trunk) को शाखा की ओर खींचते हुए दिखाया गया है. ये हाथी पेड़ को हिलाता है, लेकिन कटहल नहीं गिरता. वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को हंसते और मस्ती से बातें करते सुना जा सकता है. ये हाथी हार नहीं मानता और अपने आधे विशाल शरीर को आगे के दो पैरों पर खड़ा कर देता है. वह अपनी सूढ़ को फैलाता है और कटहल को सफलतापूर्वक नीचे जमीन पर खींचता है. जैसे ही हाथी को कटहल मिलता है, लोग तालियां बजाकर हाथी की जय-जयकार करने लगते हैं.
वीडियो देखें:
क्या लिखा आईएएस अधिकारी ने
हमने यकीन है कि आपने हाथी को कभी पहले ऐसा करते नहीं देखा होगा. हाथी का शरीर इतना बड़ा और भारी होता है कि वह उछलने में भी असमर्थ होता है. भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS Officer Supriya Sahu) ने ट्विटर पर क्लिप साझा की और लिखा कि, "हाथियों के लिए कटहल वही है जो इंसानों के लिए आम है.. और कटहल को पाने के लिए इस दृढ़ संकल्प हाथी के सफल प्रयास पर मनुष्यों द्वारा की गई तालियां बिल्कुल दिल को छू लेने वाली हैं."
वीडियो आया यूजर्स को पसंद
नेटिज़न्स ने क्लिप को बहुत पसंद किया है. यूजर ने कमेंट किया, 'कितनी जबरदस्त ताकत..उस ऊंचाई तक पहुंचना. उनके पास एक धक्का में पेड़ को गिराने की भी शक्ति है. ” एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे अच्छा लगता है कि ये लोग हाथी (Elephant) को पेड़ से भोजन हथियाने पर कैसे खुश होते हैं."
ये भी पढ़ें:
Funny Video: खुद को शीशे में देख भड़क गया घोड़ा, सोचा कौन है उधर!
Watch: कार की सवारी का मजा लेते कुत्ते को देखा क्या! बहुत क्यूट है ये वायरल वीडियो