Elephant Plays Football Video: जानवरों के रोचक वीडियो अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर तेज़ी से खींचते हैं. इन जानवरों में हाथियों के वीडियो भी लोगों का काफी मनोरंजन करते हैं. हाथी का एक लेटेस्ट वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में गिरिजा उर्फ महालक्ष्मी नाम की 31 साल की एक हथिनी को कटील के श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में पूरी मस्ती के साथ फुटबॉल खेलते हुए कैप्चर किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप इस हथिनी दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में फुटबॉल खेलते हुए देख सकते हैं. ये एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह फुटबॉल को मारने से नहीं चूकती है और अपने पैर से फुटबॉल को लगातार हिट करती है. इस मंदिर में आने वाले भक्तों को अक्सर इस हथिनी के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो को देखकर आप इस हथिनी के फैन हो जाएंगे और ये वीडियो एक से अधिक बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे. महालक्ष्मी नाम की हथिनी का फुटबॉल खेलने का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

पहले आप वीडियो देखिए:

 

कौन है ये हथिनी...

श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में है. ऐसा बताया जाता है कि साल 1994 में इस हथिनी को इस मंदिर में लाया गया था और इस हथिनी को फिरोज और अतलाफ नाम के दो युवकों ने ट्रेनिंग दी थी. मंदिर के कर्मचारियों ने बताया कि ये हथिनी पिछले आठ महीनों से क्रिकेट और फुटबॉल खेलने की प्रैक्टिस कर रही है और हर दिन करीब दो घंटे तक ये दोनों खेलों को खेलती है. पहले इसी मंदिर में नागराज नाम का एक नर हाथी था, जिसकी मृत्यु के बाद, पांच साल की महालक्ष्मी को तब मंदिर में लाया गया था. इससे पहले महालक्ष्मी नाम की इस हथिनी का कुछ लड़कों के साथ क्रिकेट का खेल खेलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें: शादी की रस्में निभा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक आ गया बंदर और फिर...