Trending News: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animal) के हैरान कर देने वाले कई वीडियो सामने आते रहते हैं. उनके अलग ही रूप को देख हर कोई दंग रह जाता है. जहां खुंखार जंगली जानवर अपने शिकार करने के तरीकों से हर किसी के होश उड़ाते नजर आते हैं. वहीं कुछ अन्य शांत दिखने वाले जानवरों ने पेट भरने का अलग तरीका अख्तियार कर लिया है.


हाल ही के दिनों तेजी से बढ़ती आबादी के कारण जंगलों का एरिया काफी सिकुड़ गया है. कई जगहों पर जंगलों के बीच से बड़े-बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं. वहीं जंगलों से गुजरते वक्त आम लोगों को जंगली जानवरों का भी ध्यान करना पड़ता है.






हाथी ने वाहनों को रोक किया परेशान


साइज में छोटे जानवर तो वाहनों को देख भाग जाते हैं, लेकिन जब बात भारी भरकम हाथी की आती है तो बड़े से बड़ा वाहन उसके सामने अपने कमद पीछे खींच लेता है. ऐसा ही एक नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. जिसमें एक हाथी को अपने पेट भरने के लिए जंगल के बीच सड़क पर वाहनों को रोक उनमें रखे सामान की लूट करते देखा जा रहा है.


वाहनों में खाने का सामान तलाशता दिखा हाथी


वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक हाथी सड़क के बीचों-बीच खड़ा होकर एक वाहन के पीछे रखे सामान की जांच करते देखा जा रहा है. कुछ भी खाने का सामान नहीं मिलने पर वह दूसरे वाहन का रुख करते देखा जा रहा है.


वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि हाथी (Elephant) आगे बढ़कर अन्य वाहन के पीछे रखे सामान की जांच करता है. इस दौरान वह वाहन चालक का काफी नुकसान करते नजर आता है. 


इसे भी पढ़ेंः
Prophet Muhammad Remarks Row: नूपुर शर्मा ने पुणे पुलिस से पेशी के लिए मांगा 4 हफ्ते का समय, 15 दिन में हो सकती है सख्त कार्रवाई


Nupur Sharma Case: वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को जिंदा जलाने की धमकी, नूपुर शर्मा से जुड़ा मामला, पढ़ें पत्र में क्या लिखा गया